भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतकों के 6 ऐसे रिकॉर्ड, जो हैं बेहद चौकानें वाले

author-image
पाकस
New Update
IND vs PAK: टी20 विश्व कप में भिडंत से पहले जानिए दोनों टीमों में 6 खिलाड़ियों के बीच तुलना में कौन है किससे बेहतर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस शतक के साथ रोहित ने 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और 11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बतौर ओपनर पूरे किए।

साथ ही 3 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं और साल 2021 में एक हजार रन पूरे किए। शर्मा जी ने इसी के साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वैसे तो ये रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ना या पाना आसान है। लेकिन, आज हम हिटमैन के उस रिकॉर्ड की बात बताएंगे, जिसे तोड़ना शायद किसी और बल्ल्लेबाज के बस की बात नहीं है। रोहित ने अपने सभी " पहले " शतक छक्के से ही पूरे किए हैं।

Rohit Sharma द्वारा छक्के से पूरे किए गए सभी छह शतक इस प्रकार हैं

1. पहला एकदिवसीय शतक

रोहित शर्मा

Rohit Sharma ने अपना पहला एकदिवसीय शतक 28 मई 2010 को जिम्बाम्बे के खिलाफ बुलावाओ के मैदान पर लगाया था। जिसमें रोहित ने 119 गेंदों में 114 रन बनाए थे। उनकी पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके शतक की मदद से भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे और फिर जिम्बाम्बे ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया था। रोहित ने भारतीय पारी के 47 वें और रे प्रिंस के दसवें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था।

2. पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक

rohit sharma pull

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक धर्मशाला में 2 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे।

इसके बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 3 विकेट ही खोकर 200 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने 66 गेंदों में ही 106 रन बना दिए थे। उनकी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। आपको बता दें कि रोहित ने पारी के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था। उस समय मर्चेंट दे लांगे गेंदबाजी कर रहे थे।

3. चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला शतक

rohit

2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली गई थी। जिसके दूसरे सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश और भारत की टीमें भिड़ी थीं। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने Rohit Sharma के नाबाद 123 और विराट कोहली के नाबाद 96 रन की मदद से 40 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। मजेदार बात यह है कि रोहित ने पारी के 33 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था। गेंद उस वक्त मुश्तफिजुर रहमान के हाथ में थी और यह उनका छठा ओवर था।

4. पहला एकदिवसीय दोहरा शतक

rohit

क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ Rohit Sharma ही इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। मजेदार बात यह है कि उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक भी छक्के से ही पूरा किया था। उनके बल्ले से यह डबल सेंचुरी 2 नवम्बर 2013 को बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकला था।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 45.1 ओवर में ही 326 रन पर ऑलआउट कर दिया था। रोहित ने इस मैच में 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए थे। आपको बता दें कि रोहित ने 49.1 ओवर में छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था।

5. टेस्ट में पहला दोहरा शतक

Rohit sharma-ind vs nz

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक 19 अक्टूबर 2019 को रांची में लगाया था। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच था। साथ ही यह भी बता दें कि यह मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का भी हिस्सा था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के छह छक्कों और 28 चौकों की मदद से बने शानदार 212 रन की बदौलत 497 रन बनाए थे और अफ़्रीकी टीम को दोनों पारियों में क्रमशः 162 और 133 रन पर समेट कर पारी और 202 रन से मैच जीत लिया था। रोहित ने 87.1 ओवर में लुंगी न्गीदी की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ भेजकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया था।

6. विदेशी धरती पर पहला शतक

Cheteshwar Pujara

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने शानदार अंदाज में शतक लगाकर साबित कर दिया कि आखिर क्यों वो विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं। मैच में भारत की दूसरी पारी में रोहित के शतक (127) और पुजारा (61), शार्दुल (60) व ऋषभ (50) की मदद से 466 रन बनाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 210 पर समेट कर मैच को 157 रन से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि Rohit Sharma ने 63.5 ओवर में मोईन अली की गेंद को बहुत ही प्यारे अंदाज में लांग ऑन के ऊपर से सीमारेखा के पार छक्के के लिए भेजकर अपना पहला विदेशी धरती पर शतक पूरा किया।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम