मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। वहीं, ऐसा कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के बीच का रिश्ता भी ठीक नहीं है। लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर लग रहा है कि यह महज अफवाहें थी। वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक मेडल सौंपा गया, जिसके बाद वह कप्तान के बारे में भी बात करते दिखाई दिए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....
Rohit Sharma को मिला खास मेडल
- 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार प्रदर्शन कर आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज की। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों का प्रदर्शन का कमाल का रहा। इस बीच पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले ने भी जमकर आग उगली।
- उन्होंने 27 गेंदों पर 49 रन बनाए और टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा मुंबई इंडियंस का कोई भी खिलाड़ी इससे अधिक रन नहीं बना सका। हालांकि, रोमारियो शेफर्ड ने महज 10 गेंदों पर 39 रन ठोक महफ़िल ही लूट ली।
- मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। लेकिन ड्रेसिंग रूम में अलग ही कहानी नजर आई। मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को मैच ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा।
A 𝐑𝐨 special at Wankhede. A 𝐑𝐨 special in the dressing room. 🎖️💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvDC | @ImRo45 pic.twitter.com/b555HUvVdE
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 8, 2024
Rohit Sharma आए हंसते नजर आए
- जब कोच ने हिटमैन का नाम लिया तो वह चौंक गए और फिर खिलखिलाकर हंसते नजर आए। उनका यह वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जोकि अब काफी वायरल हो रहा है।
- मेडल हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कप्तान चाहते होंगे कि वह मैच में इसी तरह बल्लेबाजी करें।
- बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसकी वजह से एमआई 234 रन का बड़ा स्कोर बना सकी।
Hardik Pandya को लेकर दिया बयान
- रोहित शर्मा ने बताया, "मुझे लगा कि यह एक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था। यह कुछ ऐसा है जिसे हम सभी पहले गेम से ही करने की कोशिश कर रहे थे। इससे पता चलता है कि अगर पूरी टीम मिलकर बल्लेबाजी करती है तो व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता। अगर हम टीम के लक्ष्य को देखें, तो हम उस तरह का स्कोर हासिल कर सकते हैं।"
- "यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम लंबे समय से बात कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो बल्लेबाजी कोच (पोलार्ड), मार्क (बाउचर) और कप्तान (हार्दिक) चाहते हैं। यह देखना शानदार है, जैसा कि आपने कहा, यह लंबे समय तक चलता रहे।"
- गौरतलब है कि मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या खुशी से एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए, जिसके बाद कहा जा रहा है कि इनके बीच रिश्ते बिगड़ने की खबरें महज अफवाह हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां