IND VS SL: भारतीय टीम के कप्तान (Rohit Sharma) की कप्तानी की तारीफ हर तरफ हो रही है. क्योंकि रोहित शर्मा लगातार सीरीज जीत रहे हैं. पहले उन्होंने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन बोल्ड किया, उसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी ऐसा ही अंजाम भुगतना पड़ा. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक हारी नहीं है और उनकी रणनीति की तारीफ भी लगातार हो रही है. उनकी कप्तानी पर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी.
'किस्मत वाला है रोहित शर्मा'
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी की शुरुआत शानदार तरीके से की है. रोहित लगातार सीरीज जीत रहे हैं. इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा कमेंट किया है. राजकुमार शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा बेहद शांत कप्तान हैं लेकिन यह भी सच है कि बतौर कप्तान उन्हें आसान सीरीज मिली है. राजकुमार शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा की असली परीक्षा तब शुरू होगी जब टीम इंडिया सीरीज हारेगी. मीडिया से बातचीत के दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा,
"रोहित शर्मा काफी शांत दिख रहे हैं लेकिन यह उनकी कप्तानी की शुरुआत ही है. रोहित शर्मा भाग्यशाली हैं क्योंकि उन्हें आसान सीरीज मिली है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तब शुरू होता है जब टीम हार जाती है। राजकुमार शर्मा ने कहा कि उम्मीद है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा, लेकिन सवाल तभी उठते हैं जब नतीजा निगेटिव आता है"
कब होगी रोहित शर्मा की असली परीक्षा?
राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा कि जब कप्तान और कोच गलती करते हैं तो बहुत सारे सवाल उठते हैं. राजकुमार शर्मा ने कहा,
कप्तान और कोच के गलती करने पर बहुत सारे सवाल उठते हैं. कहा जाता है कि आपकी रणनीति गलत थी. उस खिलाड़ी को उस नंबर पर भेजा जाना चाहिए था. चार गेंदबाजों को खेलना चाहिए था, पांच को नहीं. मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसी स्थिति न हो. टीम इंडिया लगातार मैच जीतती है और वर्ल्ड कप भी जीतती है.
गांगुली की राह पर हैं रोहित शर्मा
राजकुमार शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा बिल्कुल पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की राह पर हैं. दादा की तरह उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल बनाया है. राजकुमार शर्मा ने कहा,
रोहित शर्मा हर युवा खिलाड़ी के लिए ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल बनाए रखते हैं. रोहित शर्मा युवाओं को भरोसा दिलाते हैं कि आप शानदार हैं, इसलिए टीम इंडिया में पहुंच गए हैं. एक युवा खिलाड़ी के लिए ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल होना जरूरी है। इसी अभ्यास को रोहित शर्मा आगे बढ़ा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह गांगुली की कप्तानी में शुरू हुआ था.