Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में खेलने का सपना हर भारतीय खिलाड़ी का होता है. लेकिन, हर किसी में चंद लोगों का ही ये सपना पूरा हो पाता है जो अपने देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करते हैं. वहीं कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि कुछ प्लेयर्स को डेब्यू का मौका तो मिल जाता है. लेकिन, इसके बाद उनकी दोबारा वापसी नहीं होती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों टीम इंडिया में भी देखने को मिल रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ आईपीएल में खेलने वाले प्लेयर को लगातार चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं. यहां तक कि हिटमैन की कप्तानी में भी इस खिलाड़ी की वापसी नहीं हो पाई है. जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
टीम इंडिया में नहीं हो रही इस प्लेयर की वापसी
दरअसल बीते साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 की बात करें तो टीम इंडिया इस खिताब को हासिल करने के दावेदारों में एक मानी जा रही थी. यहां तक कि कई क्रिकेट पंडितों ने भी ये भविष्यवाणी की थी. लेकिन, टीम इंडिया की शुरूआत ही हार के साथ हुई थी और लीग स्टेज मैच से ही उसे बाहर होना पड़ा था. उस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे और उन्होंने स्क्वॉड में स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) पर भरोसा जताया था.
हालांकि चाहर को सिर्फ एक ही मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया था. ये टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आखिरी मैच था जो नामीबिया के खिलाफ खेला गया था. इसमें भारत को जीत भी मिली थी. लेकिन, इसके बाद भी राहुल चाहर को दोबारा टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं दिया गया. तब से लेकर अब तक वो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. यहां तक कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया है.
हिटमैन का भी इस खिलाड़ी से हो चुका है मोहभंग
एक समय था जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पसंदीदा गेंदबाजों की लिस्ट में राहुल चाहर का भी नाम शामिल था. क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने एक ही फ्रेंचाइजी के लिए कई मैचों में साथ शिरकत की है. लेकिन, जिस तरह से अब हिटमैन उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं उससे एक बात स्पष्ट होती हुई नजर आ रही है कि अब कप्तान का भी चाहर से मोहभंग हो चुका है. इस साल तो मुंबई ना उन्हें रिटेन किया और न ही ऑक्शन में उनके पीछे गई. इस साल चाहर पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
डेब्यू मैच में ही चाहर ने मचा दिया था कोहराम
आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेल चुके राहुल चाहर (Rahul Chahar) अपनी घातक गेंदबाजी के लिए चर्चाओं में रहते हैं. उनकी गेंदों का सामना करना हर बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है. उनकी गेंदबाजी वेरिएशन के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाजों का बल्ला थम जाता है. पिछले साल जुलाई में उन्हें श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला था. डेब्यू के साथ ही उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं अब तक 6 अंतर्राष्ट्रीय T20I मैच में 23.85 के औसत से 7 विकेट हासिल कर चुके हैं.
आईपीएल में गेंदबाजी के दम पर जिताए हैं कई मैच
राहुल चाहर मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. उनकी शानदार प्रतिभा को देखते हुए ही उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली थी. यहां तक उन्होंने अपनी गेंदबाजी की बदौलत कई मैच मुंबई को जिताए भी हैं. इसके अलावा डेथ में भी राहुल चाहर अपने जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके बावजूद हाल ही में विंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर की सीरीज में उन्हें चयनकर्ताओं ने तवज्जो नहीं दिया. बता दें आईपीएल में 42 मैचों में चाहर ने कुल 43 विकेट झटके हैं.