"ज्यादा नहीं बोलूंगा लेकिन... ", पाकिस्तान से जीत के बावजूद नाराज हुए रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह पर कही दिल की बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ज्यादा नहीं बोलूंगा लेकिन... ", पाकिस्तान से जीत के बावजूद नाराज हुए Rohit Sharma, जसप्रीत बुमराह पर कही दिल की बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद टीम ने मैच पर कब्जा किया। जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान के हाथ करारी शिकस्त लगी। ऐसे में रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी के बल्लेबाजों को फटकार लगाते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की। तो आइए जानते हैं कि इस जीत पर भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) का क्या कहना है?

Rohit Sharma ने बल्लेबाजों को लगाई फटकार

  • पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऋषभ पंत के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने (Rohit Sharma) कहा,
  • "हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अपनी पारी के आधे समय तक हम अच्छी स्थिति में थे। हम अच्छी साझेदारी नहीं कर सके और बल्लेबाजी में पिछड़ गए।"
  • "हमने इस तरह की पिच पर प्रत्येक रन के महत्व के बारे में बात की। पिच में काफी कुछ था. ईमानदारी से कहूं तो पिछले गेम की तुलना में आज पिच अच्छा खेल रही थी।"
  • "ऐसी गेंदबाजी लाइनअप के साथ आप काम करने के लिए आत्मविश्वास महसूस करते हैं। पाकिस्तान टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।"

Rohit Sharma ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की वाहवाही की और कहा,
  • "मैंने सभी से यह कहा कि अगर वो ऐसे गेंदबाजी कर सकते हैं तो हम कर सकते हैं। हर किसी का थोड़ा सा योगदान मैच में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।"
  • "जसप्रीत बुमराह लगातार मजबूत होते जा रहे है। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा।"
  • "मैं चाहता हूं कि वह पूरे विश्व कप के दौरान इसी मानसिकता में रहे। वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है, यह हम सभी जानते हैं। क्राउड भी शानदार था।"
  • "हम जहां भी खेलते हैं फैंस हमें कभी निराश नहीं करते। मुझे यकीन है कि वे बड़ी मुस्कान के साथ घर जाएंगे। यह तो बस शुरुआत है, हमें अभी लंबा सफर तय करना है।"

ऐसा रहा मैच का हाल

  • मैच की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान टीम इंडिया 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
  • ऋषभ पंत ने 42 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।
  • हालांकि, 14.1 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट कर पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसके बाद वह वापसी नहीं कर सकी और छह रन से मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team IND vs PAK T20 World Cup 2024