रोहित शर्मा ने माना हार्दिक पांड्या का लोहा, वर्ल्ड कप जीत का दिया श्रेय, बोले- 'उसे मैं सलाम करता हूं कि उसने..'

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit-sharma praised Hardik Pandya at Wankhede Stadium and gave him credit for winning the t20 World Cup 2024

चार जुलाई की सुबह टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम इंडिया भारत लौट आई है। मुंबई में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी का ज़ोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंचे, जहां फैंस ने विक्ट्री परेड में शिरकत कर टीम के साथ जीत का जश्न मनाया। इस बीच वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक पंड्या के लिए एक कुछ ऐसे शब्द कहे जिसे सुनकर वह भावुक हो गए।

Rohit Sharma ने हार्दिक पंड्या के लिए दी इमोशनल स्पीच

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 जीतकर टीम इंडि"या के भारत लौटने पर रोहित शर्मा एंड कंपनी की विजय परेड मुंबई में नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव तक हुई। खिलाड़ियों को ओपन बस में वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में ले जाया गया।
  • जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विजेता टीम को सम्मानित किया और सचिव जय शाह ने टीम को 125 करोड़ रुपए का चेक थमाया।
  • इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी स्पीच दी और खिलाड़ियों की तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर भी कुछ शब्द कहे, जिसे सुनकर वह इमोशनल हो गए।

Rohit Sharma ने भारतीय फैंस के लिए कही यह बात

  • रोहित शर्मा ने सम्मान समारोह में कहा कि, "फाइनल मैच का आखिरी ओवर डालने वाले हार्दिक पंड्या को सलाम और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।"
  • रोहित शर्मा का यह बयान सुनने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस जोर-जोर से हार्दिक पंड्या के नाम के नारे लगाने लगे, जिसके बाद वह काफी भावुक हो गए।
  • रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के फैंस को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि फैंस को हम से ज्यादा ट्रॉफी जीतने की ललक थी। हिटमैन ने कहा,
  • "हम खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने की ललक थी, उससे भी ज्यादा ललक शायद हमारी जनता को थी। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने 29 जून को कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे करोड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी सामने आई। मैं बहुत खुश हूं।"

IPL 2024 के दौरान ट्रोल हुए थे Hardik Pandya

  •  गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान भारतीय फैंस ने हार्दिक पंड्या को जमकर ट्रोल किया था। रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
  • ऐसे में जब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा था तो उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जब पहले मैच में वह बतौर कप्तान मैदान पर उतरे थे तो हूटिंग की गई।
  • लेकिन अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने के बाद हार्दिक पंड्या   (Hardik Pandya) की हर तरफ तारीफ हो रही है।
  • वानखेडे स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह के दौरान स्टेडियम में भारतीय फैंस 'हार्दिक... हार्दिक' के नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya T20 World Cup 2024