अफ्रीका को उसी के घर में घुसकर हराने को तैयार हैं रोहित शर्मा, प्रैक्टिस में दिखाया दम, जड़े जमकर चौके छक्के, VIDEO वायरल 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma practiced hard ahead 1st test against South Africa Video viral

Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरु होगा. भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हमेशा चुनौतीपूर्ण रही है. इसलिए टीम इंडिया अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रही है ताकि साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर मात दी जा सके. विश्व कप के बाद पहली बार फिल्ड पर दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाते दिखे. सबसे ज्यादा ध्यान कप्तान रोहित ने खींचा.

Rohit Sharma ने अभ्यास में बहाया जमकर पसीना

Rohit Sharma Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करना टीम इंडिया के लिए बेहद जरुरी है. इस बात का अंदाजा रोहित को है और यही वजह है कि वे प्रैक्टिस सेशन में काफी मेहनत करते दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हिटमैन गेंद को डिफेंस करते दो दिख ही रहे हैं साथ ही वो बड़े-बड़े शॉट भी जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस प्रैक्टिस सेशन को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरने से पहले कप्तान ने अच्छी तैयारी कर ली है और मेजबान को रौंदने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

साउथ अफ्रीका में निराशाजनक रहा है रिकॉर्ड

Rohit Sharma Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 4 टेस्ट मैचों में वे महज 123 रन बना सके हैं. उनका औसत 15.37 और सर्वाधिक स्कोर 47 रहा है. वहीं भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान का रिकॉर्ड अच्छा है और 5 मैचों में उन्होंने 555 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक है. उनका टॉप स्कोर 212 है. आगामी सीरीज में रोहित की कोशिश अफ्रीका में अपने टेस्ट रिकॉर्ड को सुधारना होगा.

इतिहास रचने का होगा मौका

Rohit Sharma Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर इतिहास रचने का मौका है. साउथ अफ्रीका में भारत ने 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें  4 में जीत और 12 मैचों में हार मिली है. 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं इन दोनों देशों के बीच कुल 42 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 15 और अफ्रीका ने 17 मैच जीते हैं. 10 मैच ड्रॉ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या इन 5 खिलाड़ियों के दम पर छठी बार चैंपियन बनेगी CSK, जानिए टीम की ताकत-कमजोरी और प्लेऑफ में पहुंचने के चांस?

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं कपिल देव से कम

team india Rohit Sharma sa vs ind