विराट कोहली से भी तगड़ी फिटनेस में दिखे रोहित शर्मा, पाकिस्तान की रिमांड पर लेने के लिए कसी कमर, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli से भी तगड़ी फिटनेस में दिखे Rohit Sharma, पाकिस्तान की रिमांड पर लेने के लिए कसी कमर, VIDEO हुआ वायरल

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2023 की तैयारियों में लगे हुए हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने में एक दिन का ही समय बचा है। 30 अगस्त को दोपहर तीन बजे एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से होगी। जहां चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भारत का सामना होने वाला है, इसलिए पूरी टीम कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कप्तान धमाकेदार बल्लेबाजी करते दिखाई दिए।

एशिया कप से पहले पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma

Rohit Sharma

30 अगस्त को एशिया कप 2023 शुरू होने पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभ्यास के लिए मैदान पर उतरे। 2 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। इसलिए टीम इंडिया बैंगलोर में नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इसी बीच रोहित शर्मा के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें भारतीय कप्तान नेट्स पर शानदार शॉट लगाते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनकी फिटनेस भी लाजवाब नजर आ रही है, वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा ने धमाकेदार छक्के जड़ गेंद को दूर तक भेज दिया। हालांकि, उन्हें ऐसे बल्लेबाजी करते हुए देखना फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma पर होगी सबकी निगाहें

Rohit Sharma

एशिया कप 2023 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कई मायनों में अहम है। दरअसल, रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद भारत न तो एशिया कप 2022 जीत सकता और न ही उसके हाथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी लगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भी टीम को हार झेलनी पड़ी।

इसलिए अब रोहित शर्मा को एशिया कप 2023 में अपनी कप्तानी का जलवा दिखाना होगा। इसके अलावा रोहित शर्मा को बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले एशिया कप 2022 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.25 की औसत और 151.14 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma indian cricket team asia cup 2023 IND vs PAK