MI vs DC: हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्यों मैच के दौरान गये थे मैदान से बाहर

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma

मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रही एकतरफा प्रतिद्वंदिता में आज ट्विस्ट आया, जब दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। असल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस पिछले 5  मैचों में लगातार दिल्ली को हराकर आई थी, लेकिन अब दिल्ली ने उनके विजयरथ पर विराम लगाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद रोहित शर्मा

Rohit Sharma ने मानी गलती

rohit sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। जहां, उनकी टीम को शुरुआत भी अच्छी मिली, लेकिन वह उस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके, जिसका मलाल हिटमैन को है। उन्होंने टीम द्वारा बार-बार हो रही इस गलती पर टिप्पणी भी की। पोस्ट मैच सेरेमनी में रोहित ने कहा,

"जिस तरह का स्टार्ट हमको मिला था उसको देखते हुए बीच के ओवर्स में बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। ऐसा हमारे साथ बार-बार हो रहा है। हम अपनी शुरुआत को अच्छे से नहीं भुना पा रहे हैं और इसके लिए हमको हमारी बल्लेबाजी यूनिट पर ध्यान देना होगा।"

दिल्ली की गेंदबाजी को दिया श्रेय

ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया। अमित मिश्रा ने जहां 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं आवेश खान ने 2, मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव, कगिसो रबाडा 1-1 विकेट चटकाने में सफल रहे। Rohit Sharma ने भी दिल्ली की गेंदबाजी इकाई की तारीफ की। उन्होंने कहा,

"लेकिन हमको दिल्ली की गेंदबाजी को भी श्रेय देना चाहिए। उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा और लगातार विकेट चटकाते रहे। हम जानते थे कि ओस पड़ने वाली है और हमने पिछले कुछ मैचों में देखा कि गेंद को पकड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं था। आज ओस ने कोई बड़ी भूमिका नहीं निभाई। अब हमको स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है, जो आज हम नहीं दिखा सके।"

आखिर में क्यों मैदान से बाहर गए थे हिटमैन

rohit sharma

दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान से बाहर चले गए थे। जिसके बाद किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे थे। हालांकि वह आखिरी ओवर तक मैच को पहुंचाने में सफल रहे, मगर उनकी टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई। रोहित ने उस कारण का खुलासा किया कि वह मैदान से बाहर क्यों गए थे। हिटमैन ने बताया,

"मुझे बाद हल्का सा खिंचाव था, जो चिंता की कोई बात नहीं है।"

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021