PBKS vs MI: टीम की हार के बाद भड़के कप्तान रोहित शर्मा, इन प्रमुख बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit sharma-PBKS

आईपीएल 2021 (ipl 20210) का 17वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. यह पहली बार था जब इस सीजन में दोनों टीमें आमने सामने-सामने थी. पंजाब ने बेहतरीन गेंदबाजी करने के साथ ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर केएल राहुल ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

हार के बाद भड़के हिटमैन

Rohit Sharma

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 2 विकेट टीम ने डी कॉक और ईशान किशन के रूप में जल्द ही गंवा दिया था. सूर्यकुमार यादव (33) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 63 रन की पारी की बदौलत टीम ने मुंबई को 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन का लक्ष्य दिया था. इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम करते हुए लगातार तीन हार के बाद दोबारा से शानदार वापसी की है. इस बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार के बाद काफी निराश दिखे. उन्होंने इसका जिम्मेदार कहीं न कहीं बल्लेबाजों को ही बताया. इसकी वजह के बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा कि,

"बोर्ड पर जीत के मुताबिक उतने रन नहीं थे. मुझे अभी भी लगता है कि बल्लेबाजी करने के लिए यह विकेट बहुत बुरा नहीं है. आपने देखा कि कैसे पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी की और 9 विकेट से मैच जीत लिया. यह सिर्फ एपलीकेशन की बात है जो हमारी बल्लेबाजी में गायब है."

बल्लेबाजों को ठहराया रोहित ने हार का जिम्मेदार

publive-image

हिटमैन ने आगे कहा कि,

"अगर आपको इस विकेट पर 150-160 मिलते हैं तो आप हमेशा खेल में बने रहते हैं. ये वो चीज है जो हम पिछले दो मैचों में नहीं कर पाए. आप इसे किसी भी तरह से देख सकते हैं, मुझे लगा कि उनके गेंदबाजों ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की है. ईशान हिट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनसे रन नहीं बन रहे थे. यहां तक ​​कि मैं हिट भी नहीं कर पा रहा था.

हमने पहले पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज हम ऐसा करने में नाकाम रहे. फिलहाल हमारे बल्लेबाजी लाइन-अप में कुछ गायब है, हम अपनी मन मुताबिक 20 ओवरों में बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं हैं और कुछ ऐसा है जिसे हमें देखना है और देखना है कि हम क्या कर सकते हैं."

सूर्यकुमार को आज नंबर-4 पर भेजने के पीछे हिटमैन ने बताई वजह

publive-image

पंजाब के खिलाफ आज हिटमैन ने सूर्यकुमार यादव को नंबर-4 पर उतारा था. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि,

“हमने आज सूर्यकुमार को चौथे नंबर पर इस वजह से भेजा, क्योंकि हम किसी ऐसे शख्स को चाहते थे जो बीच में स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करे और ऐसा करने वाला सूर्यकुमार ही था, लेकिन जब आप इतनी चुनौतीपूर्ण पिच पर खेलते हैं तो आपको सभी स्थिति के लिए तैयार रहना होगा. जब आप कोशिश करते हैं, अगर यह काम करता है तो यह अच्छा दिखता है और अगर यह काम नहीं करता है तो काफी बुरा लगता है, लेकिन हम हमेशा हमारे ओर से लिए गए फैसले को बैक करते हैं.”

हम मैदान पर सही तरह से नहीं कर रहे प्रयास

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए कहा कि,

“हम मैदान पर सही प्रयास नहीं कर रहे हैं और जब हालात कठिन होते हैं तो आपको यह समझने की जरूरत होती है कि आपको किस तरह से बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है और आपको कैसे गेंदबाजी करने की जरूरत है.”

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस केएल राहुल सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स