IPL 2021: मुंबई और KKR के मैच में इस वजह से रोहित शर्मा और पांड्या की पत्नी रह गई थी हैरान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rohit sharma wife

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 5वां मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया था. इस मैच को आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई ने 10 रन से अपने नाम कर लिया था. लेकिन, शुरूआत से केकेआर ने मुंबई पर पकड़ बनाई थी. इसके बाद भी डेथ ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सूझबूझ ने इस मैच का रूख पलट दिया था और टीम 10 रन से हारी हुई बाजी को जीत गई थी.

हिटमैन की पत्नी रितिका सजदेह के हैरान वाली तस्वीर से उठा पर्दा

publive-image

इस मैच के दौरान स्टेडियम में कप्तान हिटमैन की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh), हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं. तीन खिलाड़ियों की पत्नी स्टेडियम में बैठकर मुंबई को चीयर कर रही थीं. तभी रितिका और नताशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दोनों शॉक्ट होती हुई नजर आ रही थीं.

मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका और हार्दिक की पत्नी नताशा किस वजह को लेकर इतनी हैरान हुई थीं, इसके बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आ पाई थी. लेकिन मैच के बाद मुंबई इंडियंस ने इसके पीछे की पूरी वजह बताई है. टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वाक्या से संबंधित दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर कैप्शन में लिखा है कि यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि रितिका और नताशा किस बात लेकर हैरान हुई थीं, तो पहले फोटो को स्वाइप करें.

इस वजह से हैरान रह गई थी रोहित और पांड्या की पत्नी

publive-image

पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, नताशा और रितिका नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. जिससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि, पत्नी रितिका इस बात को लेकर हैरान थी, क्योंकि कोलकाता के खिलाफ रोहित खुद गेंदबाजी करने के लिए कई सालों बाद उतरे थे. हिटमैन से जुड़ी इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

13 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोलकाता की पारी के खिलाफ 14वें ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए उतरे थे. इस ओवर में हिटमैन ने कुल 9 रन दिए थे. 2014 के बाद यह पहला नजारा था जब रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए आईपीएल में गेंदबाजी करने आए थे. खास बात तो यह है कि, रोहित के नाम इस टूर्नामेंट में एक हैट्रिक भी है.

केकेआर के खिलाफ मुंबई ने हासिल की थी रोमांचक जीत

publive-image

मुंबई और केकेआर के बीच खेला गया यह मुकाबला अंत तक बेहद रोमांचक था. आखिर तक कोलकाता का पलड़ा भारी था. अंतिम के 4 ओवर में इयोन मॉर्गन की टीम को जीत के लिए सिर्फ 30 रन बनाने थे. इस मैच को आसानी से टीम जीत सकती थी. लेकिन, बैक टू बैक 2 विकेट (पैट कमिंस और आंद्रे रसेल) गंवाने के बाद टीम 19 रन ही बना सकी और इस जीते हुए मुकाबले को गंवा दिया. इस दौरान डेथ ओवर में ट्रेंट बोल्ट का जलवा बरकरार रहा और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्मीदों पर वो पूरी तरह से खरे उतरे.

रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या रितिका सजदेह नताशा स्टेनकोविक क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर 2021