रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं ओपनिंग का जिम्मा, निभा सकते हैं अहम किरदार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इंजरी टीम इंडिया के लिए लिए चिंता का विषय बनी रहती है, क्योंकि वो पिछले कुछ महीनों से लगातार चोटिल हो रहे हैं. जिसकी वजह से  हिटमैन को कई सीरीज से बाहर बैठना पड़ा.वहीं अब उन्हें वेस्टइंड़ीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में बैटिंग करते समय पीठ में समस्या के चलते रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.

जिस पर बीसीसीआई ने रोहित की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ हुई. जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. वहीं हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.

1. ईशान किशन 

Ishan Kishan Ishan Kishan

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पारी की शुरूआत करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई मैचों में ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया शानदार शुरूआत दिलाई है.वही ईशान किशन ने इंग्लैंड में टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने एक्सपेरिमेंट करते हुए पंत को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आजमा गया. अगर किसी कारण से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले मुकाबले में बाहर रहते हैं तो ईशान किशन को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि उन्हें अभी तक इस सीरीज में हाथ आजमाने का कोई मौका नहीं मिला है.

2. संजू सैमसन 

Sanju Samson Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्हें अभी तर इस सीरीज में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस पर फैंस काफी नाराज है, क्योंकि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. अगर उन्हें रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो वो इस अवसर को अपने हाथों से नहीं जाने देंगे. बता दें कि संजू सैमसन बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. ऐसे में वह टीम के लिए ओपनिंग करते हुए धमाकेदार शुरुआत कर सकते हैं.

3. ऋषभ पंत 

3rd ODI IND vs EN Rishabh Pant

भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. उन्होंने  इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम के लिए ओपनिंग की थी, ऐसे एक बार कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत को रोहित की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.

क्योंकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी उनको ओपनिंग में खेलते हुए देखने की वकालत कर चुके हैं.  बता दें कि भारतीय टीम राइट लेफ्ट बैटिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना पसंद करती है. ऐसे में अगर चौथे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलते है, तो ऋषभ पंत भी पारी की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.

team india Rohit Sharma Sanju Samson rishabh pant ISHAN KISHAN rohit sharma injury