भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच बेहद खास है. ये उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच है जिसे फैंस यादगार के तौर पर देखना चाहेंगे. उससे पहले ही हाल में टेस्ट कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा बयान दे दिया है जो आपके दिल को भी छू लेगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर के 100वें मैच के लिए बीसीसीआई समेत पूरी टीम इंडिया ने खास तैयारी की है. वहीं हिटमैन का कहना है कि वो इस टेस्ट को उनके लिए खास बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ेंगे. इस बारे में रोहित शर्मा ने और क्या कुछ कहा है जानते हैं इस रिपोर्ट में....
विराट के 100वें टेस्ट के लिए खास तैयारी
दरअसल मोहाली टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्तमान टेस्ट कप्तान ने पूर्व मेजबान के बारे में बात करते हुए उनकी काफी प्रशंसा की है. हिटमैन का कहना है कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय कोहली को ही जाता है. बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से वो कप्तानी के तौर पर अपना डेब्यू करेंगे. रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 100वें टेस्ट के खास मुकाम पर पहुंचने के बारे में कहा,
‘उनका यह सफर बहुत लंबा और खास रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में बहुत कामयाबी हासिल की है. उन्होंने टीम में काफी कुछ बदला है जिससे टीम काफी आगे बढ़ी है. हम उनके इस 100वें टेस्ट को काफी खास बनाना चाहते हैं. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में जो हासिल किया है उसमें उनका अहम रोल रहा है. उन्होंने जहां से छोड़ा है मैं वहीं से शुरू करूंगा.’
रोहित ने बताई पूर्व कप्तान की स्पेशल टेस्ट पारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे खास टेस्ट पारी को याद करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में उन्होंने जो शतक ठोका था वो उन्हें बहुत पसंद है. रोहित शर्मा ने इस बारे में कहा,
‘अगर टीम के हिसाब से कहूं तो विराट के नेतृत्व में 2018 में ऑस्ट्रेलिया में जो जीत टीम इंडिया को मिली वह बेहद खास थी. अगर एक बल्लेबाज के तौर पर कहूं तो उन्होंने साल 2013 में साउथ अफ्रीका में शतक ठोका था, वो मेरे लिए बेहद स्पेशल पारी थी.’