रोहित शर्मा ने त्रिकोणीय सीरीज पर दिया अहम सुझाव, इन टीमों के साथ खेलने में दिखाई दिलचस्पी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma

भारतीय के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने त्रिकोणीय सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पिछले कुछ सालों से क्रिकेट की दुनिया में त्रिकोणीय सीरीज का चलन खत्म सा हो गया है. जिसकी वजह से लोगों ने इसमें दिलचस्पी लेना कम कर दिया है. हालांकि द्वपक्षीय सीरीज का आयोजन निरतंर देखने को मिल रहा है. इस बीच हिटमैन ने त्रिकोणीय सीरीज को लेकर अपना अहम सुझाव दिया है.

Rohit Sharma त्रिकोणीय सीरीज पर कही ये बात

Rohit Sharma Happy With Team India performance Rohit Sharma

क्रिकेट में पहले टॉप टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज सीरीज खेली जाती थी. हालांकि मौजूदा क्रिकेट में अब ऐसा देखने को नहीं मिलता है. पहले ट्राई सीरीज का आयोजन काफी होता था. भारत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीबी सीरीज काफी फेमस थी और इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने त्रिकोणीय सीरीज के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

'इसे निश्चित तौर पर बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है. शेड्यूलिंग के दौरान पूरा स्पेस मिलना चाहिए. आपको द्विपक्षीय सीरीज खेलना ही होगा. एक समय था, जब हम बच्चे थे और बड़े हो रहे थे तो काफी सारी त्रिकोणीय सीरीज या क्वाड सीरीज का आयोजन होता था. हालांकि अब ये पूरी तरह से बंद हो गया है. मेरे हिसाब से ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है और इससे टीमों को रिकवर करने का पूरा समय मिल जाएगा.'

'द्विपक्षीय सीरीज में एक गैप होना चाहिए'

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि द्विपक्षीय सीरीज में थोड़ा गैप होना चाहिए, क्योंकि दोनों टीमें अपने देश के लिए खेल रही होती है. जिसकी वजह से खिलाड़ियों पर मानसिक दवाब ज्यादा होता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,

'जब भी आप अपने देश के लिए खेलते हैं वो मुकाबले काफी हाई प्रेशर वाले होते हैं और आप हर समय अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसलिए द्विपक्षीय सीरीज में एक गैप होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ी और निखरकर सामने आएगा'

Rohit Sharma Rohit Sharma Latest Statement Rohit Sharma latest news