भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ समेत T20I सीरीज़ में भी रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को क्लीन स्वीप किया है. जिसके चलते रोहित शर्मा की काफी प्रशंसा की जा रही है. ऐसे में अब कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है.
Rohit Sharma T20 वर्ल्ड कप 2022 में चाहते हैं संजू सैमसन का साथ
केरल से आने वाले संजू सैमसन की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जमकर तारीफ की है. संजू सैमसन ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खुद को बखूबी साबित किया है. उनके ज़बरदस्त क्रिकेटिंग शॉर्ट्स के दर्शक दीवाने हैं. जिसके चलते उनको भारत के लिए T20I फॉर्मेट और एकमात्र वनडे खेलने का मौका भी दिया गया था. लेकिन संजू का प्रदर्शन T20I में काफी निराशाजनक रहा. वह अपने आप को भारत की नीली जर्सी में साबित करने में खासा नाकाम रहे.
हालांकि संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की घरेलू T20I सीरीज़ में टीम में शामिल किया गया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संजू में भरपूर भरोसा भी दिखाया है. रोहित शर्मा ने संजू सैमसन की प्रशंसा करते हुए कहा कि,
‘संजू सैमसन के अंदर बेमिसाल टैलेंट है. उन्हें जब भी बल्लेबाजी करते देखो आपको मजा आएगा. संजू सैमसन के पास स्किल्स है, प्रतिभा उनके अंदर कूट-कूटकर भरी है. बस उसे मैच में उतारना जरूरी है. भारत में कई क्रिकेटर हैं जिनके अंदर टैलेंट है लेकिन सबसे अहम उसे मैदान पर दिखाना है.’
कप्तान (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि,
"संजू सैमसन का बैकफुट का खेल कमाल है. उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं. जो शॉट संजू सैमसन खेलते हैं उन्हें खेलना बहुत मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है. उम्मीद है कि वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करेंगे."
संजू सैमसन का T20 में प्रदर्शन
संजू सैमसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए T20 में कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 117 रन ही बनाए हैं. जोकि काफी निराशाजनक है. हालांकि संजू सैमसन किस शैली के बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने ये आईपीएल में बखूबी दिखाया है. संजू सैमसन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 121 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.2 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 3068 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल में 15 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़े हैं.
वहीं उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 119 रन है. राजस्थान रॉयल्स के अलावा साल 2016 और 2017 के सीज़न में सैमसन दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि संजू को श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिले और वह ज़बरदस्त प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ें.