DC vs MI: 'हमें सीख लेने की है जरूरत', दिल्ली के हाथों मिली हार से निराश हुए रोहित शर्मा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma on Losing 1st IPL 2022 match

आईपीएल 2022 के महारविवार के पहले डबल हैडर मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. उनका फैसला टीम के लिए भले ही शुरूआत में सही साबित नहीं हुआ. लेकिन, 177 रन के मिले स्कोर को चेज करने उतरी दिल्ले ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया. वहीं इस पूरे मैच में पकड़ बनाने के बाद भी मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को गंवा दिया. पहले मैच में मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

जीतकर भी हार गई मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians loss 1st IPL 2022 Match

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरूआत की. बीच के ओवरों में टीम को कई बड़े झटके भी लगे. लेकिन, क्रीज पर एक छोर संभाले ईशान किशन जमे रहे. उन्होंने ना सिर्फ टीम का स्कोरबोर्ड चलाया बल्कि ताबड़तोड़ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली. इस विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा था.

इस पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के बल्ले से भी 41 रन की पारी निकली थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस को शानदार शुरूआत दिलाई थी. हालांकि तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी शुरूआती विकेट गंवाए उसे देखकर ऐसा लगा इस मैच को एकतरफा तरीके से हिटमैन की टीम ने अपने नाम कर लिया है. लेकिन, आखिर में ललित यादव और अक्षर पटेल के बल्ले की धूम पूरे मैच में सुनाई दी और दिल्ली ने हार की बाजी जीत ली.

हार से निराश हूं पर ये अंत नहीं है- रोहित

Rohit Sharma

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली इस पहली हार के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

"हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है. यह पिच ऐसी नहीं थी, जहां आप 170 के करीब रन बना लेंगे. लेकिन, हमारी टीम ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की. यह मतलब नहीं है कि यह पहला मैच था या आख़िरी, हम बस मैच को जीतना चाहते थे. यह इस सीज़न का पहला मैच था. इससे हमने काफ़ी कुछ सीखा. भले ही यह हमारे लिए निराशजनक है. बस एक टीम के रूप में करीब रहने और सीख लेने की जरूरत है. हार से निराश हूं पर अंत नहीं है."

Rohit Sharma Rohit Sharma Latest Statement