भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लगातार चौथी जीत हासिल की है. ऐसे इसलिए क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया ने 3-0 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की थी. बात करें पहले टी20 मैच की तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे. भारत को जीत के लिए 158 रन चाहिए थे. जिसके जवाब में उतरी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अटैकिंग पारी ने टीम इंडिया के लिए मंच तैयार कर दिया था और इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया. इस जीत के बैद हिटमैन ने क्या कहा है बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
दरअसल टॉस जीतकर कप्तान हिटमैन ने फिल्डिंग का फैसला करते हुए बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने खराब शुरूआत के बाद भी काइल मेयर्स की 31 और निरोलस पूरन की 61 रन की शानदार अर्धशकतकीय पारी की बदौलत 158 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. इस पारी में पोलार्ड के बल्ले से निकली 24 रन की भी पारी शामिल थी.
158 के रन लक्ष्य के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने पावर प्ले में 59 रन बटोरे. ईशान किशन और कप्तान हिटमैन की पारी ने विंडीज टीम के गेंदबाजों को अपने आगे टिकने का मौका ही नहीं दिया. दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई. मध्यक्रम में भारत ने कुछ विकेट जल्दी भी खोए. लेकिन, सूर्यकुमार यादव की चमक फीकी नहीं पड़ी. अय्यर के साथ मिलकर उन्होंने ताबड़तोड़ 34 रन बनाए. पहले मुकाबले में जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुशी जताई. लेकिन, कमियों पर भी नजर डाला.
रवि बिश्नोई की तारीफ में हिटमैन ने जमकर पढ़कर कसीदे
टी20 सीरीज पर 1-0 से बढ़त बनाने के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
"हां, मैच बीच में फंस गया था. लेकिन, अंत में हम जीत गए. यह अच्छी बात है. हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें कम स्कोर पर रोका. बल्लेबाज़ी में बीच में जरूर थोड़ी सी चूक हुई, जैसा मैंने पहले भी कहा. बिश्नोई एक अच्छे टैलेंट खिलाड़ी हैं इसलिए हमनें उन्हें सीधे टीम में शामिल किया. हम उसमें कुछ अलग देखते हैं.
उसके पास बहुत सारी विविधताएं और कौशल है. वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकता है और इससे हमें अन्य गेंदबाजों को रोटेट करने के काफी विकल्प मिलते हैं. भारत के लिए अपने पहले मैच से बहुत खुश हैं और उनका भविष्य उज्जवल है और अब यह हमारे ऊपर है कि हम उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं."
अय्यर को प्लेइंग 11 में न शामिल करने की कप्तान ने बताई वजह
आगे श्रेयस अय्यर के बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा,
"अय्यर जैसा कोई शख्स बाहर बैठा है. बहुत मुश्किल है कि वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. लेकिन, हमें बीच में गेंदबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी. इसलिए हम उसे टीम में नहीं उतार सके. इस तरह की प्रतिस्पर्धा के साथ यह हमेशा अच्छा होता है और अभी तो कई सारे खिलाड़ी भी टीम से गायब हैं."
वहीं रोहिस शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,
"मैं खिलाड़ियों के उपलब्ध न होने और फॉर्म में नहीं होने के बजाय इस तरह की चुनौतियों से खुश हूं. हम श्रेयस के साथ बहुत स्पष्ट थे और हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि यह विकल्प विश्व कप में जाए. लोग समझते हैं कि टीम क्या चाहती है और ये सभी लोग पेशेवर हैं. इसलिए सभी को पता है कि टीम पहले है."
ईशान किशन को लेकर कप्तान ने स्पष्ट की अपनी बात
अंत में ईशान किशन के बारे बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
"मैं उनसे (ईशान) लंबे समय से बात कर रहा हूं, जब वह मुंबई इंडियंस के साथ मध्यक्रम में खेल रहे थे जो उनकी स्वाभाविक स्थिति नहीं थी. हमने चेन्नई में देखा कि जब पिच धीमी थी तो वह आगे नहीं बढ़ पा रहा था. हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उसे वह आत्मविश्वास दें जो उसे करने की जरूरत है. यह सिर्फ बीच में स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में है और ईशान के लिए भारत की ओर से खेलने के बारे में है. वह बहुत अधिक दबाव में है. इसलिए यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि जब भी वह अंदर कदम रखे वो काफी सहज हो."