सूअर का मांस और बीफ तक खा जाता हैं ये भारतीय क्रिकेटर, शराब में भी उड़ाता जमकर पैसे
Published - 15 Feb 2025, 10:24 AM

Table of Contents
Team India: सभी खेलों के खिलाड़ी अपने प्रोटीन को पूरा करने के लिए मीट और मछली को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। क्योंकि यह उनकी डाइट का हिस्सा है। इसमें टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है। चिकन खाना आम बात है। लेकिन बीफ मीट खाना आम बात नहीं है।
खासकर भारत और हिंदू समुदाय में इसकी मनाही है। लेकिन एक क्रिकेटर इस खाने का बहुत शौकीन है। इतना ही नहीं, वह सूअर का मांस खाने का भी ज्यादा शौकीन है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं
Team India का यह खिलाड़ी खाता है बीफ और पोर्क मीट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/ZmHPEtypUOhqzXffSUFq.png)
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी को बीफ और पोर्क मीट का शौकीन बताया जा रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं। मालूम हो कि कोरोना के तुरंत बाद भारत की टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस सीरीज में दोनों क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के नियमों को लेकर सख्ती अपनाई थी। लेकिन सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ी एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाने को लेकर विवाद हो गया।
that is why he covered that part with hands here pic.twitter.com/JiGLNmOEbO
— s (@imshitansh) January 2, 2021
रोहित शर्मा को ट्रोल किया गया
क्योंकि दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार नवलदीप नाम के एक फैन ने सभी खिलाड़ियों का बिल चुकाया, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। यह फोटो वायरल हो गई, जिसकी वजह से टीम इंडिया (Team India)के सभी खिलाड़ी ट्रोल हो रहे हैं। बिल की फोटो में बीफ और पोर्क ऑर्डर किया हुआ दिख रहा है। इस पर यूजर्स सभी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शर्मा जी का बेटा भी बीफ खाता है। इतना ही नहीं कई अन्य यूजर्स ने भी रोहित को इसी वजह से ट्रोल किया।
रोहित के साथ ये खिलाड़ी भी थे शामिल
रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया(Team India) के शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, विकेटकीपर ऋषभ पंत, नवदीप सैनी भी थे। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने वाकई ये सब खाया या नहीं।
ये भी पढ़िए : अन्सोल्ड होने के बावजूद नवीन उल हक की चमकी किस्मत! IPL 2025 के लिए इस टीम में होंगे शामिल
Tagged:
team india Rohit Sharma