अन्सोल्ड होने के बावजूद नवीन उल हक  की चमकी किस्मत! IPL 2025 के लिए इस टीम में होंगे शामिल

 अफगानिस्तान के नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) को IPL 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला था। उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपने 2 करोड़ रुपए बसे दिया था।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Naveen Ul Haq , Anrich Nortje , IPL 2025,  kkr

Naveen Ul Haq: अफगानिस्तान के नवीन उल हक को IPL 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला था। उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए दिया था। लेकिन किसी टीम ने उन्हें शामिल नहीं किया। लेकिन अब अचानक से उनकी किस्मत IPL 2025 में चमक गई। क्योंकि वो IPL 2025 में उतरने जा रहे हैं। अब ऐसा कैसे हो सकता है। वो किसकी जगह शामिल हो सकते हैं, आइए जानते हैं ये...

IPL 2025 में इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं Naveen Ul Haq

After Virat Kohli forgave slogans raised in the name of Naveen Ul Haq in Delhi video viral

मालूम हो कि नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने अपने IPL करियर की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलकर की थी। लगातार दो सीजन तक लखनऊ के साथ रहने के बाद भी टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। साथ ही मेगा एक्शन ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दूसरी टीमों ने भी उन पर दांव नहीं खेला, जिसकी वजह से वो अनसोल्ड रह गए। लेकिन वह अभी भी आईपीएल 2025 में उतर सकते हैं, इसकी वजह चोटिल खिलाड़ी हैं।

चोट के कारण एनरिक नोर्टजे का आईपीएल में खेलना मुश्किल

दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले कई टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान हैं। इनमें केकेआर भी शामिल है। जिसने साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्टजे को 6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। लेकिन साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं। एनरिक नोर्टजे पीठ की चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। चोट के कारण उनका आईपीएल 2025 में खेलना भी मुश्किल लग रहा है। यही वजह है कि केकेआर नोर्टजे की लाइन-अप में नवीन (Naveen Ul Haq)को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

ऐसा रहा है आईपीएल में नवीन का प्रदर्शन

अगर नवीन उल हक(Naveen Ul Haq) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 11 विकेट लिए थे. वहीं, साल 2024 में उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए थे. आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल में नवीन का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

ये भी पढ़िए : पाकिस्तान को घर में घुसकर न्यूज़ीलैंड ने किया पस्त, ट्राईसीरीज के फाइनल में एकतरफा 5 विकेटों से रौंदा, ये खिलाड़ी बना सुपरस्टार

 

Anrich Nortje IPL 2025 kkr naveen ul haq