पाकिस्तान को घर में घुसकर न्यूज़ीलैंड ने किया पस्त, ट्राईसीरीज के फाइनल में एकतरफा 5 विकेटों से रौंदा, ये खिलाड़ी बना सुपरस्टार
Published - 15 Feb 2025, 06:58 AM

Table of Contents
PAK vs NZ : न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान को उसके घर में हरा दिया है। फाइनल मैच में कीवी टीम ने मेजबान टीम को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल कर त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बनाई। लेकिन जो प्रदर्शन पाकिस्तान ने अफ्रीका के खिलाफ दिखाया था, वह कीवी टीम के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं दिखा। मेजबान टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रही, जिसके कारण पाकिस्तान को मैच में हार का सामना करना पड़ा। आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं
PAK vs NZ मैच में मेजबान की हालत खराब
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में मेजबान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मोहम्मद रिजवान की टीम ने सिर्फ 242 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि टीम पिछले मैच की तरह बल्लेबाजी करेगी, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला उल्टा पड़ गया। कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जब फखर जमान (10 रन) और सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम सिर्फ 29 रन ही बना सके। पाकिस्तान ने सिर्फ 53 रन पर तीन विकेट खो दिए।
पूरी टीम सिर्फ 240 रन पर ऑल आउट हो गई
तीन विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा (PAK vs NZ)ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रिजवान ने 46 रन और सलमान ने 46 रन बनाए, तैय्यब ताहिर ने 38 रन बनाए। बाकी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके चलते पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने सिर्फ 240 रन पर ऑल आउट हो गई।
विलियम ओ'रुरके ने चार विकेट लिए
पाकिस्तान (PAK vs NZ) के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रुरके सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर 4 विकेट लिए। माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सेंटनर ने दो-दो विकेट लिए। इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भी शानदार रही
इसके बाद पाकिस्तान के 240 रनों का जवाब देने उतरी न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीम ने बल्लेबाजी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और टॉम लेथम सबसे बड़े हीरो रहे। इन खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। मिशेल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। लेथम ने 56 रनों का योगदान दिया, पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह विफल रहे। अबरार अहमद ने 10 ओवर में 67 रन दिए। सलमान अली आगा ने 10 ओवर में 45 रन दिए। त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान ने दो मैच गंवाए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच भी शामिल है।
Tagged:
PAK vs NZ Pakistan Cricket Team New Zealand cricket team