अश्विन-जडेजा नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को माना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज, बोले- उसके जैसा आज के दौर में कोई नहीं

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अश्विन-जडेजा नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को माना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज, बोले- उसके जैसा आज के दौर में कोई नहीं

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. स्पिन ट्रैक पर ये हार का टीम इंडिया के लिए शर्मनाक है क्योंकि भारतीय टीम को स्पिन के खिलाफ बेहतर माना जाता है. ये ही वजह रही कि मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए तो उन्हें कई कड़े सवालों का सामना करना पड़ा. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी सवालों के जवाब बेबाकी से दिए.

आज के दौर का वो नंबर-1 गेंदबाज है- Rohit Sharma

Press Conference Videos | BCCI

अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंदौर टेस्ट में 11 विकेट लेकर भारत की हार में बड़ी भूमिका निभाने वाले नाथन लायन (Nathan Lyon) पर भी बोले और इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा कि, 'मैंने मुरलीधरन और शेन वार्न जैसे गेंदबाजों को नहीं खेला है लेकिन अगर मौजूदा दौर की बात करें तो भारत दौरे पर आने वाली जितनी भी टीमें हैं उनके सभी गेंदबाजों में नाथन लायन नंबर वन हैं.'

बता दें कि लायन (Nathan Lyon) मौजूदा दौर में भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भारत में उन्होंने 53 विकेट लिए हैं. ओवर ऑल भारत में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के डी एल अंडरवूड (54 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. अंडर वूड का ये रिकॉर्ड अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टूट जाएगा.

लायन जैसे गेंदबाज आत्मविश्वास देते हैंAustralia Rout Sri Lanka As Nathan Lyon Joins League Of Top-10 Test Wicket-Takers

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नाथन लायन पर आगे कहा, 'उनकी लाइन, लेंथ में काफी निरंतरता है. ऐसे प्लेयर के खिलाफ रन बनाने में मुश्किल होती है, क्योंकि वो आपको आसानी से रन नहीं देता. संभवत: लायन का ये तीसरा भारत दौरा है. मैं उनके पहले दौरे के दौरान टीम का हिस्सा नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें गेंदबाजी करते देखा था. वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और हिट होने से नहीं डरता. ऐसे प्लेयर्स अपने कप्तान को आत्मविश्वास देते हैं.'

लायन का करियर रिकॉर्ड

Nathan Lyon Biography, Height, Age, Salary, Net Worth, Wife

35 वर्षीय नाथन लायन (Nathan Lyon) लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वे मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. लायन ने अबतक 118 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने  479 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान लायन ने 23 बार 5 विकेट और एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा 4 बार किया है. लायन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट है.

ये भी पढ़ें- सरफराज खान को मौका देना हुआ रोहित शर्मा की मजबूरी, चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

team india Rohit Sharma ind vs aus Nathan Lyon