Rohit Sharma के कप्तान बनते ही चमकी इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत, विराट नहीं कर रहे थे नजरअंदाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने हिटमैन Rohit Sharma को नया टेस्ट का कप्तान नियुक्त किया है। विराट की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को नजरंदाज किया गया था लेकिन अब रोहित के नया टेस्ट कप्तान नियुक्त होने के बाद इनकी किस्मत चमक गई है।

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि Rohit Sharma के टेस्ट कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हे विराट की कप्तानी में नजरंदाज किया जाता रहा है।

Rohit Sharma के कप्तान बनने से चमकी इन प्लेयर्स की किस्मत

1. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

Rohit Sharma

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था। लेकिन वह अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में सूर्यकुमार को नजरंदाज किया जा रहा था। कुमार को इंग्लैंड के दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में शामिल तो किया गया लेकिन उन्हे उसमे एक भी पारी खेलने का मौका नहीं मिला।

उसके बाद उन्हें चोटिल केएल राहुल की जगह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें तब भी अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

सूर्यकुमार यादव Rohit Sharma के फेवरेट प्लेयर्स में से एक हैं। सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबाई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने घरेलू टूर्नामेंट में ढेरों रन अपने खातें में जोड़े हैं।

2. ईशान किशन (Ishan Kishan)

Rohit Sharma

किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने वाले 23 वर्षीय ईशान किशन भी अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। ईशान ने टी20 और वनडे में अहम भूमिका निभाई है। क्रिकेट पंडित के अनुसार यदि किशन को मौका दिया जाए तो वह बहुत आगे जा सकते हैं। ऋषभ पंत की जगह उन्हें जब भी मौका दिया गया है, उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया है। ईशान ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन अपने खाते में जोड़े हैं।

साल 2016 में ईशान किशन अंडर-19 टीम के कप्तान थे जबकि ऋषभ पंत उसी टीम के उपकप्तान थे। विराट ने पंत को टेस्ट मैच में खेलने के लिए बहुत मौके दिए हैं जिस वजह से उन्होंने अब टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि, ईशान किशन के विकेटकीपिंग ऋषभ पंत से कम नहीं हैं। अगर इस प्लेयर को मौका दिया जाए तो ये अपनी काबिलियत की दम पर भारतीय टीम में कमाल कर सकता है।

3. राहुल चहर (Rahul Chahar)

Rohit Sharma

हिटमैन Rohit Sharma के खास खिलाड़ियों में से एक राहुल चाहर भी मौके के अभाव में अपना टेस्ट डेब्यू मैच नहीं खेल पाए हैं। राहुल चहर की गेंदबाज़ी का जवाब देना बहुत ही मुश्किल है। राहुल ने अपनी दमदार गेंदबाजी से कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों की विकेट चटकाए हैं। राहुल ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका दिल जीत चुके हैं।

राहुल चहर की गुगली गेंदों का जवाब देना भी सब के बस की बात नहीं हैं। चाहर अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के चारों खाने चित करने की काबिलियत रखते हैं। चाहर ने अब तक अपने करियर में कुल 48 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने विरोधी टीम की 53 विकेट अपने नाम की है। Rohit Sharma के टेस्ट कप्तान बनने के बाद उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की हो सकती है।

4. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

Rohit Sharma

कुलदीप यादव भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाजों में से एक हैं। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेलने के बाद कुलदीप यादव पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इनकी टेस्ट टीम में अनदेखी की है। जबकि विराट ने जयंत यादव और रवींद्र जडेजा को कई बार मौके दिए हैं और कुलदीप यादव को नजरंदाज किया।

चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद का जवाब देना हर किसी बल्लेबाज के लिए मुमकिन नहीं है। कुलदीप यादव अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 141 पारियां खेल चुके हैं। कुलदीप यादव अब तक अपने खाते में 216 विकेट जोड़ चुके हैं। भारत को ज्यादातर टेस्ट सीरीज अपने घरेलू मैदानों पर खेलनी हैं। इसलिए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

Virat Kohli Rohit Sharma kuldeep yadav ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav Rahul Chahar