विराट-सचिन के क्लब में शामिल होने से 13 कदम दूर हैं रोहित शर्मा, अहमदाबाद में रचेंगे इतिहास

Published - 11 Feb 2025, 11:09 AM

Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में तूफ़ानी शतक जड़ अपनी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। कटक के मैदान पर खेले गए इस मैच में उन्होंने गेंदबाजों की धुलाई कर बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ वह कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करने में कामयाब हुए। वहीं, अब अहमदाबाद में रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल करने से 13 रन पीछे हैं। चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं हिटमैन (Rohit Sharma) के इस नए कीर्तिमान के बारे में….

विराट-सचिन के क्लब में शामिल होने से 13 कदम दूर हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma

12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी एकदिवसीय मैच होगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इसमें दमदार प्रदर्शन कर अपनी फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि, इस भिड़ंत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है। अगर वह तीसरे वनडे में 13 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो उनकी एंट्री विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के एक खास क्लब हो जाएगी।

कर सकते हैं यह कारनामा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एकदिवसीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं। वहीं, अब उनके पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने का अवसर है। अगर हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 13 रन बना देते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अब तक 267 मैच खेले हैं। इनकी 259 पारियों में उन्होंने 32 शतक और 57 अर्धशतक की मदद से 10987 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर से निकल जाएंगे आगे

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में अपने 11000 रन पूरे करने के लिए 276 पारियों का इस्तेमाल किया था। ऐसे में अगर रोहित शर्मा बुधवार को 13 रन बना लेते हैं तो वह 260 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। बता दें कि विराट कोहली ने यह आंकड़ा 222 पारियों में छू लिया था। जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने 286 पारियों में अपने 11000 रन पूरे किए। इस सूची में चौथा नाम सौरव गांगुली का है, जिन्होंने 288 पारियों में यह करिश्मा किया था।

सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली (भारत) –222 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) –276 पारियां
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी) –286 पारियां
  • सौरव गांगुली (भारत, एशिया) –288 पारियां
  • जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, द.अफ्रीका) –293 पारियां

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में डेब्यू का सपना लेकर आए इन 3 खिलाड़ियों को कभी नहीं मिला चांस, एक ने तो 41 साल तक किया इंतजार

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रणजी का सूर्या निकला ये बल्लेबाज, 181 गेंदों पर 366 रन बनाकर उड़ाए फैंस के होश

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर