वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित शर्मा को करना होगा सिर्फ ये काम, हर हाल में भारत ही जीतेगा ट्रॉफी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप जीतने के लिए Rohit Sharma को करना होगा सिर्फ ये काम, हर हाल में भारत ही जीतेगा ट्रॉफी

Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक किया जाना है. भारतीय क्रिकेट टीम के पास एक बेहतरीन मौका है फिर से वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनने का. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम जब आखिरी बार वनडे का विश्व कप 2011 में जीती थी उस समय भी विश्व कप भारत में ही खेला गया था.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अच्छी तरह जानते हैं कि अगले 3 महीने में वे कुछ कर सकते हैं जिससे उनका नाम क्रिकेट खासकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो जाएगा. लेकिन इतिहास रचने से पहले रोहित शर्मा को कुछ कठिनाईयों को दूर करना होगा तभी टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है.

क्या है भारत की समस्या?

Rohit Sharma Rohit Sharma

एशिया कप 2023 की टीम घोषित की जा चुकी है. इससे लगभग ये अंदाजा लग गया है कि विश्व कप में टीम इंडिया कैसी हो सकती है. भारतीय टीम की जो समस्या है वो एशिया कप के लिए घोषित की गई टीम के बावजूद कायम है. रोहित-शुभमन ओपनिंग करेंगे या रोहित-किशन. चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किसे चुना गया है. टीम में दाएं हाथे स्पिनर को जगह क्यों नहीं दी गई है. ये कुछ सवाल हैं जो प्लेइंग XI को संतुलित करने से संबंधित हैं और इसके जवाब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ढूंढने होगे और इसके लिए उन्हें त्याग भी करना पड़ सकता है.

रोहित को अपनाना होगा ये फॉर्मूला

Rohit Sharma-Shubman Gill Rohit Sharma-Shubman Gill

टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 3 समस्याएं है जो ओपनिंग, मध्यक्रम और स्पिन गेंदबाजी को लेकर है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ये समस्या आराम से हल हो सकती है. पहली समस्या ओपनिंग है और इसका सीधा हल है रोहित शर्मा को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए.

ईशान प्लेइंग XI में तभी खेलें जब वे गिल न हो क्योंकि ईशान किशन मध्यक्रम में नहीं खेल सकते हैं. मध्यक्रम में अगर के एल राहुल फिट हैं तो वे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं या फिर अगर वे बतौर बल्लेबाज खेलें तो संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जाए. सैमसन मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इस तरह ओपनिंग और मध्यक्रम की समस्या हल हो सकती है.

इसके अलावा एक समस्या स्पिनर को लेकर है. जडेजा और कुलदीप दोनों बाएं हाथ के स्पिनर हैं. प्लेइंग XI में एक दाएं हाथ का स्पिनर भी होना ही चाहिए. इसके लिए रोहित शर्मा अश्विन या फिर चहल में से किसी एक को चुन सकते हैं. अश्विन के साथ फायदा ये है कि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसलिए अगर बाएं और दाएं हाथ के स्पिनर होते हैं तो भारत की टर्निंग ट्रैक पर कमाल कर सकते हैं.

ऐसे जीत सकते हैं विश्व कप

Rohit Sharma Rohit Sharma

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी प्लेइंग XI की इन तीन कमियों को दूर कर लेते हैं और साथ ही उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देते हैं जो वाकई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो निश्चित रुप से भारत को तीसरी बार वनडे का विश्व कप जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता है. इन सबके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को एशिया कप 2023 को विश्वकप की रिहर्सल मानते हुए अपनी बेस्ट प्लेइंग एलेवन को मैदान पर उतारना होगा जिससे एक संतुलित टीम को अपनी ताकत और कमजोरी का अंदाज हो जाए.

ये भी पढ़ें- विदेशी लीग में भारत की नाक कटा रहा है एमएस धोनी का यह जिगरी यार, नहीं रखी माही की लाज

Rohit Sharma ICC ODI World Cup 2023