टीम इंडिया के टी20 टीम की कप्तानी हासिल कर चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. बीते कुछ सालों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में एक नया इतिहास रच दिया है. सीमित ओवर क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके ये खिलाड़ी सिर्फ इसी फॉर्मट में ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी बेस्ट बल्लेबाज हैं. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम में तीनों फॉर्मेट में जमने के बाद एक भारतीय क्रिकेटर का करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है. कौन है वो क्रिकेटर बात करते हैं इस रिपोर्ट में...
इस बल्लेबाज का करियर खत्म कर चुके हैं रोहित शर्मा
दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay ) हैं जो एक समय में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे. लेकिन, बीते कुछ सालों से विजय को प्लेइंग इलेवन में छोड़िए टेस्ट स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली है. साल 2018 की बात है जब आखिरी बार दिसंबर में मुरली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.
इसके बाद पहले मयंक अग्रवाल ने उनकी जगह मजबूत दावेदारी ठोकी और फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तो उनका पत्ता हमेशा के लिए काट दिया. अब तो ऐसा लगता भी नहीं कि मुरली विजय को दोबारा टीम में चयनकर्ता जगह देंगे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ना वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आते हैं और ना ही घरेलू क्रिकेट में ही वो अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.
ऐसा रहा है मुरली विजय और हिटमैन का करियर
मुरली विजय के टेस्ट करियर की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से उन्होंने अभी तक कुल 61 मुकाबले खेले हैं, 61 मैच में उनके बल्ले से कुल 3982 रन निकले हैं. इस पारी में मुरली ने 12 शतक भी ठोके हैं. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले और वो ज्यादा कमाल भी नहीं दिखा सके. बीते 3 साल से वो टीम से बाहर हैं और अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें आने वाले समय में टीम में जगह मिलेगी ही नहीं.
हिटमैन की बात करें तो वो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वनडे और टी20 फॉर्मेट में जलवा कायम कर चुके इस ओपनिंग बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर एक भी शतक नहीं था. लेकिन, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट दौरे पर उन्होंने ये उपलब्धि भी हासिल कर ली है. वनडे क्रिकेट में वो 3 बार डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. मौजूदा समय में कोई और बल्लेबाज उनके करीब भी नहीं है.