रोहित शर्मा की वजह से विराट कोहली पहली बार जीतेंगे ट्रॉफी, IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, फैंस को भी नहीं हुआ यकीन

Published - 27 Nov 2023, 07:16 AM

Rohit Sharma की वजह से विराट कोहली पहली बार जीतेंगे ट्रॉफी, IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सभी फ्रेंचाइजियों ने जारी कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार 17 वें साल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. इस दिग्गज को आरसीबी ने एकबार फिर रिटेन कर दिया है. कोहली के लिए निराशाजनक ये है कि पिछले 16 साल में वे एक बार भी आरसीबी को IPL का खिताब नहीं दिला पाए हैं.

इस बार शायद आरसीबी की निराशा दूर हो सकती है और टीम अपना पहला खिताब जीत सकती है. RCB की खिताबी जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा योगदान हो सकता है. आप सोच रहे होंगे कि बैंगलोर की जीत में रोहित शर्मा की क्या भूमिका. आईए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे संभव है.

Rohit Sharma विराट कोहली दिलाएंगे ट्रॉफी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

IPL 2024 से पहले एक बड़ा गेम हुआ है. खबरों के मुताबिक मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर चुकी है. ये ऑल कैश डिल है. लेकिन मुंबई के पर्स में हार्दिक की फिस (15 करोड़) देने के पैसे नहीं थे. इसके लिए एमआई ने एक तरकीब निकाली है. एमआई ने अपने बेहतरीन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को RCB को सौंप दिया है.

कैमरन ग्रीन की फिस लगभग 17.50 करोड़ है. अब इस सीजन में ये पैसे मुंबई के पास बचेंगे और इसी पैसे वे हार्दिक को अपने साथ जोडेंगे. अब बताईए अगर कैमरन ग्रीन के जाने से आरसीबी मजबूत होती है और अगला खिताब जीतती है तो फिर इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भूमिका हुई की नहीं.

पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन

Cameron Green
Cameron Green

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 के पहले हुई नीलामी में एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा था. ग्रीन ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था और 16 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 452 रन बनाए थे. अब इस शानदार खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने अगले सीजन के लिए अपने दोस्त विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंप दिया है. संभवत: ग्रीन आरसीबी की ताकत को कई गुणा बढ़ाएंगे.

विश्व कप में दिखा था रोहित-विराट का याराना

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आपसी संबंधी कैसे हैं इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें होती हैं. लेकिन विश्व कप 2023 के दौरान दिखा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा कितने अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने भारत को विश्व कप दिलाने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगाई. परिणाम बेशक भारत के पक्ष में नहीं रहा लेकिन रोहित और विराट की जुगलबंदी ने पूरी दुनिया का दिल जीता.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने छोड़ी क्रिकेट! तुरंत पकड़ ली दूसरी नौकरी, सदमे में करोड़ों फैंस

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य