"सिर झुकाने की नहीं है ज़रूरत", लगातार 3 हार मिलने के बाद रोहित शर्मा ने किया अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट
Published - 07 Apr 2022, 07:29 PM

Rohit Sharma: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का इस सीज़न आईपीएल में आगाज़ काफी निराशाजनक रहा है. एमआई ने अब तक आईपीएल 2022 में 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अब तक एक भी जीत हासिल ना करने की वजह से एमआई पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. ऐसे में टीम का मनोबल भी काफी टूटा है. लेकिन मुंबई के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम का भरोसा बढ़ाने के लिए एक बहुत ही मोटिवेशनल स्पीच दी है.
Rohit Sharma ने दी मोटिवेशनल स्पीच
𝕀𝕟 𝕥𝕙𝕚𝕤 𝕥𝕠𝕘𝕖𝕥𝕙𝕖𝕣
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2022
Skipper’s message to the entire team 👊💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #KKRvMI @ImRo45 pic.twitter.com/msWmXrUJD4
आईपीएल 2022 में अब तक मुंबई इंडियंस काफी जूझती हुई नज़र आई है. हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऐसा अनुमान लगाया गया था कि एमआई का यह सीज़न कुछ ज़्यादा खास नहीं जाएगा, और अब कुछ वैसा ही घटता हुआ नज़र आ रहा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि ऑक्शन के दौरान टीम के कुछ बड़े सितारे एमआई वापस नहीं खरीद पाई. जिसके चलते उनका स्क्वाड पिछले साल की तुलना में काफी ज़्यादा कमज़ोर लग रहा है. हालांकि एमआई को 5 आईपीएल खिताब जितवाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुश्किल समय में टीम का भरोसा बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने एक वीडियो शेयर की है. जिसमें रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के पूरे स्क्वाड को मोटिवेशनल स्पीच देते हुए नज़र आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने वीडियो में कहा,
"हम गंभीरता से यहां किसी को ब्लेम नहीं कर सकते हैं, हम सभ इसमें एक साथ हैं, हम एक साथ जीतते हैं और हम एक साथ हारते हैं. मुझे लगता है कि हम में से प्रत्येक से थोड़ी डेस्पेरेशन की आवश्यकता है."
"सिर झुकाने की नहीं है ज़रूरत"
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और आईपीएल में साल 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में मुंबई की खराब शुरुआत करने के बाद अपने खिलाड़ियों को बैक करते हुए नज़र आए हैं. शर्मा ने आगे मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर की गई वीडियो में बोला कि अब भी यह आईपीएल के शुरुआती दिन हैं. हिटमैन ने कहा,
"इसका कोई मतलब नहीं है कि हम टूर्नामेंट में 3 मैच हारने के बाद अपना सिर नीचे कर लें क्योंकि अभी भी शुरुआती दिन हैं और मुझे लगता है कि इन तीन खेलों में हमने कुछ चरित्र दिखाया है."
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का इस सीज़न चौथा मुकाबला 9 अप्रैल शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. जिसमें एमआई ज़रूर अपना दमखम दिखाना चाहेगी. अगर मुंबई को आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतना है तो कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलना बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण होगा.