इन 5 टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगाए हैं पांच व उससे अधिक शतक

author-image
Sonam Gupta
New Update
हिटमैन रोहित शर्मा ने लगातार आठ साल तक 50 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं रन, विराट भी हैं इनसे पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2013 से ओपनिंग की शुरुआत की। इसके बाद से फिर हिटमैन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

रोहित एक विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।  इसके अलावा हिटमैन एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित ने किन टीमों के खिलाफ 5 व उससे अधिक अर्धशतक लगाए हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके खिलाफ रोहित ने 5 व उससे अधिक शतक लगाए हैं।

4 टीमों के खिलाफ Rohit Sharma लगा चुके हैं 5 से अधिक शतक

1- श्रीलंका क्रिकेट टीम

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 8 शतक लगाए हैं। हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 15 टी20 में एक, 46 वनडे में 6 और 5 टेस्ट मैचों में 1 शतक लगाए हैं।

हिटमैन ने आईसीसी विश्व कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर (264) रनों का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ ही आया है। जी हां, हिटमैन ने दो दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था।

2- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अब तक के करियर में कुल 8 शतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 टी20, 40 वनडे और 7 टेस्ट मैच खेले हैं।

रोहित ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। आपको ये जानकर हैरानी होगी की रोहित ने सभी 8 शतक एकदिवसीय क्रिकेट में ही बनाए हैं। वहीं टेस्ट व टी20 क्रिकेट में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।

3- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

Rohit Sharma

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 52 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 6 शतक लगाए हैं। हिटमैन ने विंडीज के खिलाफ वनडे में 33, टी20 में 15 और टेस्ट में 4 मुकाबले खेले हैं।

दिलचस्प बात ये है कि Rohit Sharma ने विंडीज के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली है। रोहित एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और विंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और दोनों पारियों में शतक लगाया था। इसके अलावा 2018 में रोहित के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शतक लगाया। बचे हुए 3 शतक रोहित ने वनडे क्रिकेट में लगाए।

4- साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 51 मैच खेले हैं। जिसमें 13 टी20, 9 टेस्ट, 25 वनडे मुकाबले शामिल हैं। इनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 6 शतक जड़े हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने सभी फॉर्मेट में शतक लगाया है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा का पहला शतक भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। 2019 में टेस्ट में ओपनिंग डेब्यू करते हुए हिटमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। रोहित ने अपने टी20 करियर का पहला शतक इसी टीम के सामने बनाया था।

5- आयरलैंड क्रिकेट टीम

Rohit Sharma

2018 के बाद से भले ही आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। मगर रोहित का इस टीम से कुछ अलग ही कनेक्शन है। क्या आप जानते हैं कि रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज भी इसी टीम के खिलाफ किया था, मगर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

आयरलैंड के खिलाफ रोहित अब तक 3 टी20 व 2 एकदिवसीय शतक लगा चुके हैं। इस तरह व 5 शतक लगा सके हैं। आयरलैंड की टीम के खिलाफ रोहित 5 शतक लगा सके हैं। इसलिए ये टीम 5वें स्थान पर है।

रोहित शर्मा टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम