Rohit Sharma ने जब से टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी ली है। तब से हर मैच में उनके मोमेंट वायरल हो रहे हैं। रोहित मैदान में अपनी रणनीति के अलावा साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। जिसके कारण टीम के खिलाड़ियों पर मैच का दबाव कम हो जता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भी रोहित शर्मा का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को ट्रोल कर रहे हैं।
Rohit Sharma ने चहल को किया ट्रोल
बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में विंडीज टीम की पारी के 15वें ओवर में दिग्गज स्पिनर युजवेन्द्र चहल गेंदबाजी करने आए थे। इस समय स्ट्राइक पर विरोधी टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड मौजूद थे। चहल हमेशा से ही पोलार्ड को अपनी फिरकी गेंदों से परेशान करते हैं।
इसीलिए पोलार्ड ने उनकी गेंदबाजी पर समझ बूझ से एक रन लिया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हो गए। इसी बीच चहल पोलार्ड को देखकर हसने लगे। इस मौके पर स्लिप पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चहल को कहा
"जल्दी जा दांत मत दिखा उसको"
रोहित ने चहल को जल्दी अपना ओवर खत्म करने को कहा, क्योंकि स्लो ओवर रेट के चलते गेंदबाजी वाली टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। खैर, अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/theCricketHolic/status/1493963293081309191?s=20&t=BNzJTQGWIPWvW-dsePWLcw
वनडे सीरीज के दौरान चहल को पड़ी थी डांट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से फुलटाइम कप्तानी संभाली है। इस पूरी सीरीज में भी रोहित शर्मा के मजेदार डायलॉग स्टम्प माइक में कैद हो रहे हैं। इससे पहले भी वनडे सीरीज के दौरान भी रोहित शर्मा ने चहल को मजेदार अंदाज में डांट लगाई थी। जिसका वीडियो फैंस ने खूब इन्जॉय किया था। अहमदाबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्ड सेटिंग कर रहे थे। इस दौरान चहल अजीब तरीके से चल रहे थे। जिस पर रोहित शर्मा ने कहा कि
‘क्या हुआ तुझे, भाग क्यों नहीं रहा ठीक से, चल उधर भाग.’
IND vs WI टी20 सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट क नुकसान पर 157 रन बना पाई। इसके बाद 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। अंत में सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते भारत ने 19वें ओवर में 6 विकेट रहते मैच को जीत लिया।