जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे IPL 2023 के मैच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे IPL 2023 के सभी मैच, BCCI के फैसले से हुआ साफ

आईपीएल का पीछला सीजन (IPL 2022) लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बहुत बुरा रहा था. टीम 16 वें सीजन में जबरदस्त कमबैक की कोशिश में है लेकिन IPL 2023 के शुरु होने से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंबई (Mumbai Indians) पहले से ही अपने बड़े खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. परंतु, अब जो खबर सामने आ रही है उससे मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा सकता है और ये झटका टीम को BCCI दे सकती है.

BCCI का ये है प्लान

BCCI New president: Roger Binny Elected BCCI President at 91st Annual General Meeting

क्रिकेट अब बहुत ज्यादा हो रही है. इसलिए खिलाड़ियों पर खेल का प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और खिलाड़ी चोटिल भी खूब हो रहे हैं. खिलाड़ियों को चोट से बचाने और उनका वर्कलोड कम करने की रणनीति पर BCCI लंबे समय से विचार कर रही है और जो रणनीति बनी है उसका असर आने वाले IPL में देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों को IPL के लंबे सीजन के दौरान ज्यादातर मैचों में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत प्लेइंग XI से बाहर रखा जा सकता है.

Rohit Sharma पर गिर सकती है गाज

Oh duck! Mumbai Indians captain Rohit Sharma has an unwanted record in IPL history

BCCI मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) पर वर्कलोड मैनेजमेंट रणनीति के तहत जो गाज गिराने वाली है वो किसी और पर नहीं बल्कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर गिरेगी. रोहित सिर्फ मुंबई इंडियंस के बाद  में पहले देश की क्रिकेट टीम के कप्तान और एक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वनडे विश्व कप को देखते हुए BCCI रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस के साथ कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

ऐसे में BCCI मुंबई इंडियंस को ये आदेश दे सकती है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लीग के सभी मैचों में न खेल महत्वपूर्ण मैचों में ही खेलें और अपनी फिटनेस का ध्यान रखें. इस संबंध में BCCI और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच मीटिंग हो चुकी है. देखना है कि IPL के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा कितने मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध हो पाते हैं.

दूसरा बड़ा झटका

IPL 2022: Jasprit Bumrah Escapes With Warning After KKR Vs MI Clash; Nitish Rana Not So Lucky

बता दें कि मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह पर पहले से ही IPL के इस सीजन में खेलने पर संशय है. वे अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं ऐसे में अगर रोहित (Rohit Sharma) भी सीजन के सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो ये टीम के लिए सबसे बड़ा झटका होगा. हार्दिक पंड्या औक क्रुणाल पंड्या के दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने और किरोन पोलार्ड के IPL से संन्यास लेने के बाद से मुंबई पहले से ही कमजोर हो गई है ऐसे में अगर कप्तान भी सीजन के सभी मैचों में नहीं होंगे तो फिर एमआई पलटन की मुश्किलें बढ़नी तय हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 245 दिन बाद न्यूज़ीलैंड ने लिया अंग्रेजों से बदला, टेस्ट मैच जीतने पर रो पड़ी पूरी टीम, विलियमसन भी नहीं रख पाए काबू

Rohit Sharma Mumbai Indians jasprit bumrah