IPL 2023 में जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. मुंबई इंडियंस से जुड़ी ये खबर टीम के साथ साथ उनके फैंस को भी मायूस करने वाली है. इससे मुंबई इंडियंस के 16 वें सीजन कैंपेन पर भी असर पड़ सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी खबर है. दरअसल, मुंबई इंडियंस और उनके फैंस को मायूसी इस बात से हो सकती है क्योंकि ये खबर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ी हुई है.
रोहित शर्मा पर आई बड़ी अपडेट
16 वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने फैसला लिया है कि वे कुछ मैचों से बाहर रहेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये फैसला वर्क लोड मैनेजमेंट को देखते हुए लिया है. हालांकि कप्तान का ये फैसला टीम पर भारी भी पड़ सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
क्या है इस फैसले की वजह?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने IPL में कुछ मैचों में न खेलने का फैसला महत्वपूर्ण आईसीसी इवेंट को देखते हुए लिया है जिसमें उनका होना बेहद जरुरी है. बता दें कि IPL के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है. इसके अलावा एशिया कप और फिर वनडे विश्व कप भी इसी साल भारत में ही होना है जिसके लिए कप्तान का फिट रहना बेहद जरुरी है ऐसे में रोहित का ये निर्णय सराहनिय है.
IPL के सबसे सफलतम कप्तान
रोहित शर्मा IPL के सबसे सफलतम कप्तान हैं. रोहित (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता है. पिछला साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बेहद निराशाजनक रहा था और वे प्वाइंट टेबल में 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतकर 10 वें स्थान पर रही थी. इस बार मुंबई इंडियंस की योजना बेहतर करने की होगी.