वर्ल्ड कप हारते ही रोहित शर्मा ने अचानक कप्तानी छोड़ने का किया फैसला, अब इस वजह से नहीं लेना चाहते टीम की जिम्मेदारी

Published - 20 Nov 2023, 05:58 AM

वर्ल्ड कप हारते ही रोहित शर्मा ने अचानक कप्तानी छोड़ने का किया फैसला, अब इस वजह से नहीं लेना चाहते ट...

Rohit Sharma: टीम इंडिया का पिछले 12 साल से आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई है. इस हार के बाद क्रिकेट जगत में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित शर्मा अपनी कप्तानी पर बड़ा फैसला ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर हिटमैन को क्यों लेना पड़ सकता है इस तरह का निर्णय...

Rohit Sharma का कप्तानी पर बड़ा फैसला!

मालूम हो कि खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 241 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. नतीजा ये हुआ कि भारत इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया. इस शर्मनाक शिकस्त के बाद करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान भी काफी मायूस हैं और अब भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी में बदलाव की संभावना देखी जा रही है. यहां तक कि ऐसे कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

इस वजह से छोड़ सकते हैं कप्तानी

आपको बता दें कि जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है तब से उनकी कप्तानी में टीम ने 5 बड़े टूर्नामेंट खेले हैं. सिर्फ एशिया कप 2023 ट्रॉफी को छोड़कर बाकी सब में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक पांच बड़े टूर्नामेंट खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है. पहले एशिया कप 2022 में हार, फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-22 में हार. इसके बाद एशिया कप 2023 जीता लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार मिली.

Rohit Sharma को साल 2021 में मिली थी कप्तानी

इन सभी बड़े टूर्नामेंट्स में टीम कि नाकामी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)जल्द ही भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. हालांकि, बोर्ड उन पर कोई फैसला नहीं लेगा. लेकिन आप स्वयं इस ई जिम्मेदारी से बच सकते हैं. मालूम हो कि रोहित को टी20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद भारत की टी20 टीम और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. साल 2022 की शुरुआत में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी और इसलिए रोहित को टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभालनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट बाहर, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर