IND vs AFG: सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, T20 क्रिकेट में बना चुका है 3 हजार से ज्यादा रन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rohit sharma may retire from t20 cricekt after ind vs afg series

IND vs AFG: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेने के बाद स्वदेश पधार चुकी है. टीम इंडिया अगला टारगेट अफगानिस्तान को हराना होगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद वापसी हुई. ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 से पहले यह सीरीज एक प्लेयर के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है नहीं तो वह IND vs AFG सीरीज के बाद संन्यास लेने पर विचार कर सकता है.

IND vs AFG सीरीज खत्म होते ही संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी

Team India में कैसे बर्बाद किये जाते हैं करियर, प्रवीण कुमार ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा Team India

वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से जून में टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने जा रहा है. जिसके शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी.

इस प्रारुप में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की करीब 14 महीने बाद वापसी होने जा रही है. रोहित इस टी20 सीरीज में अपना बेस्ट देना चाहेंगे. क्योंकि साउथ अफ्रीका के दौरे पर उनका फ्लॉफ शॉ देखने को मिला था. अगर यह सिलसिल अफगानिस्तान के विरुद्ध भी जारी रहता है तो 37 साल के हिटमैन इस प्रारुप से अपने हाथ खींच सकते हैं.

रोहित शर्मा के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी!

publive-image Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2024 भी पिछले साल की तरह कुछ खास रहने वाला है. क्योंकि जून में इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान उनकी वापसी हो चुकी है. जिसके बाद बीसीसीआई ने संकेत दें दिए हैं कि वह टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते हैं. वनडे विश्व कप में देखा गया कि रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत टीम को 11 में 11 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा था. ऐसा ही कुछ करिश्मा वह वेस्टइंडीज में करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ेंआज मिनी IPL में होने जा रही है चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत! जानिए कब और कहां देखें LIVE

team india Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024