रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए इन दिनों तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का ज़िम्मा उठा रहे हैं. हालांकि कुछ महीने पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था और उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर कप्तानी का ज़िम्मा सौंप दिया था. इसके बाद से ऐसी खबरें आ रही थी कि मुंबई में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और हिटमैन संन्यास ले सकते हैं. इस बीच रोहित शर्मा 26 जनवरी को बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में भी किया था.
Rohit Sharma का संन्यास पर बड़ा फैसला
अपनी 10 साल की कप्तानी में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताबा जीताया. इसके बाद भी उन्हें मुंबई ने आने वाले आगामी सीज़न से पहले कप्तानी से हटा दिया. मुंबई टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों ने नाराज़गी जताई थी और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से स्टोरी को भी साझा किया था. हालांकि अब रोहित शर्मा नीता अंबानी के इस फैसले से दुखी होकर साल 2025 में आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में संन्यास की ओर इशारा भी किया था.
इस दिन लेंगे संन्यास
भारत और इंग्लैंड सीरीज़ शुरू होने से पहले दिनेश कार्तिक ने जियो सिनेमा की ओर से रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू लिया था, जिसमें कार्तिक ने रोहित के संन्यास को लेकर सवाल पूछा था, जिसके बाद रोहित ने अपने संन्यास पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा
"जिस दिन मैं सोकर उठा और मुझे लगा कि मैं खेलने के काबिल नहीं हूं. उस दिन मैं संन्यास ले लूँगा. मैं ज्यादा आकड़ों के बारे में नहीं सोचता हूं, जब तक टीम के लिए अपना बेस्ट दे रहा हूं तब तक खेलूंगा.
उनके इस बयान से कयास लगाया जा सकता है कि वे आईपीएल 2025 से पहले संन्यास ले सकते हैं.
विश्व कप 2024 में भी संशय
बीसीसीआई ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से कौन खिलाड़ी कप्तानी की बागडोर संभालेगा. हालांकि बीते दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में रोहित शर्मा की बोर्ड ने 14 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी कराई थी, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वे साल 2024 में भी टीम इंडिया की कमान संभलेंगे.
ये भी पढ़ें: सिर्फ घर का शेर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, विदेश में जाते ही खुल जाती है पोल, रोहित शर्मा का है फेवरेट
ये भी पढ़ें: एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित