IND vs BAN सीरीज से पहले इस सीनियर बल्लेबाज ने कटवाई नाक, रोहित शर्मा हर हाल में कर देंगे बाहर

Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कुछ ही समय में होने वाली है। इस सीरीज के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों का सेलेक्शन घरेलू टूर्नामेंट्स के आधार पर होगा। इसी बीच इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी की वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म होती जा रही है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम (Team India) से इस खिलाड़ी का पत्ता काट सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

इस खिलाड़ी का प्लॉप शो जारी

भारतीय सैलेक्टर्स इन समय घरेलू क्रिकेट पर अपनी जमाए हुए बैठे हैं। क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन इस टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों में से ही किया जाना है। वहीं टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फ्लॉप शो ने उनकी वापसी मुश्किल कर दी है। दरअसल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय मुंबई की तरफ से बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला अभी तक शांत रहा है।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

Buchi Babu Tournament में खुली Shreyas Iyer की पोल

बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में टीएनसीए (TNC) 11 के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले भी वह घरेलू क्रिकेट में रन नहीं पाए थे। श्रेयर अय्यर को लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाद साई किशोर (Sai Kishore) ने अपना शिकार बनाया। जिसके स्पिन के सामने अय्यर की कमजोर कड़ी एक बार फिर सबसे सामने आ गई।

Rohit Sharma कर सकते हैं टीम से छुट्टी

अपने खराब प्रदर्शन के चलते श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलना बहुत मुश्किल है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट सीरीज से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम से बाहर रख सकते हैं। श्रेयर के लिए श्रीलंका दौरा भी कुछ खास नहीं रहा था। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) स्पिन के सामने बेबस नजर आए थे और उनके बल्ले से 3 मैचों में 23, 7 और 8 रन निकले थे।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच- 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई

दूसरा टेस्ट मैच- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर

यह भी पढ़ेंः तिरंगे को धोखा देकर अमेरिका के लिए खेलने वाले बल्लेबाज को नहीं हैं भारत देश को धोखा देने का मलाल, बोला ‘हाँ मैं धोखेबाज हूँ…’