टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2011 से आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा है. हिटमैन को साल 2013 में MI की कप्तानी मिली. जबकि साल 2023 में उन्हें कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को 2024 में कप्तान बना दिया गया. जिसके बाद टीम में काफी उटा-पटक देखने को मिली थी.
वहीं अब 18वें सीजन से पहले BCCI ने रिटेंशन का नियम जारी कर दिए हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ इस टीम का हाथ थाम सकते हैं.
IPL 2025 में Mumbai Indians का नहीं होंगे हिस्सा Rohit Sharma ?
भारतीय क्रिकेट कंट्रो बोर्ड ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन नियम जारी कर दिए हैं. प्रत्येक टीम मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. बता दें कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. लेकिन, उससे पहले बड़ी खबर सामने आईं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छोड़ नई टीम की जर्सी में आ सकते हैं.
इस टीम की नई जर्सी में नजर आ सकते हैं हिटमैन
हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्रेंचाइजी के इस फैसले से ना खुश नजर आए. 17वें सीजन के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं थी. जिसके बाद दावा किया गया कि पांड्या-रोहित के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं.
उसके बाद से मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में MI का साथ छोड़ सकते हैं. वहीं अब मीडिया में खबसे चल रही हैं कि रोहित शर्मा LSG की टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि, संजीव गोयनका केएल राहुल को रिलीज कर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप सकते हैं.
HARDIK PANDYA CAPTAIN OF MI
— Sports Yaari (@YaariSports) September 29, 2024
ROHIT SHARMA WILL JOIN LSG ? 😱@SushantNMehta#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #HardikPandya #MumbaiIndians #LSG pic.twitter.com/Xpgf410DkU
🚨BIG UPDATE 🚨
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 19, 2024
"Captain Rohit Sharma will enter in the 2025 IPL auction. All the teams will go crazy to get Rohit Sharma and it seems that all records will be broken in 2025 auction."🔥
Which team would you like to see Rohit Sharma in? pic.twitter.com/wXRDwTMlqd
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इस धाकड़ खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, सिर्फ IPL खेलता आएगा नजर