Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज कुछ हफ्तों का ही समय रह गया है. मेगा इवेंट की तैयारी जोरों शोरों के साथ की जा रही है. मार्च के आखिरी सप्ताह से आईपीएल के 17वें संस्करण की शुरुआत हो सकती है. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर एक नई फ्रेंचाइंजी के साथ जुड़ सकते हैं. हाल ही में मुंबई की कमान रोहित से छीनकर हार्दिक पंड्या को दी गई थी, जिसके बाद रोहित अब बड़ा फैसला ले सकते हैं.
Rohit Sharma ले सकते हैं बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के मैनेजमेंट से रोहित शर्मा खुश नहीं हैं. ऐसे में वे आगामी सीज़न से पहले बड़ा फैसला लेकर सभी को चौका सकते हैं. माना जा रहा है कि आने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के बाद हिटमैन आईपीएल को लेकर बड़ा ऐलान करें. सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिटमैन गुजरात टाइटंस के खेमे में जा सकते हैं. हालांकि इस बात को लेकर अभी उन्होंने कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
नए अवतार में दिखेगी मुंबई इंडियंस
ज़ाहिर है कि आईपीएल 2024 के आगाज़ से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था और उनकी जगह पर गुजरात से हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर उन्हें कप्तान भी बना दिया गया था. मुंबई के इस फैसले के बाद रोहित के फैंस नीता अंबानी सहित मैनेजमेंट पर आग बबूला हो गए थे. हालांकि अब आगामी सीज़न में पंड्या की कप्तानी में मुंबई का नया अध्याय शुरू होने वाला है. पंड्या पहली बार मुंबई की कप्तानी संभालेंगे.
बीसीसीआई ने दिया है बड़ी ज़िम्मेदारी
फैंस को इस बार टी-20 विश्व कप 2024 में भारत से खासा उम्मीदें है. वहीं बीसीसीई सचिव जय शाह भी आने वाले विश्व कप के लिए रोहित पर भरोसा जता चुके हैं और साथ ही उन्होंने इस बात का यकीन भी दिलाया है कि वेस्टइंडीज़ और यूएसए में हम होने वाले विश्व कप में भारत का झंडा गाड़ेंगे. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए हिटमैन पर एक बार फिर से भरोसा जताया गया है.
ये भी पढ़ें: IPL के ऑलटाइम फेवरेट टीम का हुआ ऐलान, एमएस धोनी बने कप्तान, तो रोहित जैसे होनहार दिग्गजों को नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी नशे के हैं आदी, शराब के बगैर नहीं रह सकते जिंदा