IND vs SL: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली बड़ी जीत के बावजूद प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। भारत बनाम श्रीलंका 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पारी और 222 रनों से मात दी थी। भारत के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा 12 मार्च से बैंगलोर में शुरू होने डे-नाइट टेस्ट में एक खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
जयंत यादव हो सकते हैं प्लेइंग XI से बाहर
4 मार्च को शुरू हुए भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत की थी। इस मैच के लिए उन्होंने टीम का संतुलन बेहतर बनाने के लिए ऑल राउंडर के तौर पर जयंत यादव को मौका दिया था। सभी दर्शक रोहित के इस फैसले से हैरान थे।
वहीं जयंत यादव ने भी इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया, मोहली टेस्ट में जयंत यादव (Jayant Yadav) ने कुल 17 ओवर डाले थे। लेकिन उनके खाते में एक भीविकेट नहीं आया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए जयंत टीम के स्कोर में सिर्फ 2 रन का योगदान डे पाए। ऐसे में सीरीज के दूसरे टेस्ट में जयंत यादव को प्लेइंग XI से बाहर जाना पड़ सकता है।
अक्षर पटेल की हुई टीम में वापसी
अक्षर पटेल (Axar Patel) की वापसी के चलते भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बैंगलोर डे नाइट टेस्ट में बदलाव करते हुए जयंत यादव की जगह अक्षर को मौका दे सकते हैं। पटेल चोट के चलते टीम से बाहर थे, लेकिन 7 मार्च को उनके टीम के साथ जुडने की खबर सामने आई है। अक्षर पटेल ऑल राउंडर के रूप में जयंत यादव से बेहतर खिलाड़ी है।
हालांकि उनका टेस्ट करियर अभी सिर्फ 5 मैचों का है लेकिन इस दौरान उन्होंने 36 विकेट हासिल कर लिए हैं। जिसमें से 5 विकेट हॉल है और 1 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट झटके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जयंत को बाहर बिठाकर अक्षर पटेल को टीम में जगह देंगे, जिससे टीम का संतुलन को ज्यादा मजबूती मिल सके।
बैंगलोर में Rohit Sharma की होगी क्लीनस्वीप पर नजर
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बैंगलोर में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है और पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में शुरू हुआ था, 3 दिन के भीतर ही इस मैच का निर्णय टीम इंडिया के पक्ष में आ गया था।
टीम इंडिया ने मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट मैच 222 रन और पारी से जीत लिया था।रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस मैच को जीतने के साथ ही टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने का मौका है।