Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर का दुबई में आयोजित हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें ज़रूरत से ज्यादा पैसे मिले, जबकि कुछ खिलाड़ियों को काफी कम रोकड़े मिले. हालांकि आईपीएल ऑक्शन से पहले 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला किया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर अपनी टीम का हिस्सा बनाने के अलावा उन्हें रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान भी नियुक्त कर दिया है. हालांकि सूत्रों की मानें तो रोहित अब मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं.
Rohit Sharma छोड़ सकते हैं साथ
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले 10 साल से मुंबई की कप्तानी संभालते हुए नज़र आ रहे थे. उन्होंने साल 2013 से इस टीम की कमान संभाली है और अपनी कप्तानी में ही उन्होंने मुंबई को 5 बार का खिताब जीताया है, लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुबंई टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. उन्हें अचानक इस तरह हटाना क्रिकेट फैंस को भी रास नहीं आया. हालांकि अब वे एक बड़ा फैसला उठा सकते हैं.
ट्रेड हो सकते हैं हिटमैन
दरअसल आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद 20 दिसंबर से आईपीएल 2024 के लिए ट्रेड विंडो खुला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वे आगामी सीज़न से पहले मुंबई इंडियंस का खेमा छोड़ने के लिए तैयार हैं. ट्रेड विंडो खुली है और वे आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड कर सकते हैं. वे किसी और टीम के साथ जुड़ सकते हैं और अपनी एक नई टीम तैयार कर सकते हैं. कुछ दिन पहले ऐसी खबरे समने आईं थी कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ट्रेड करने के लिए मुंबई मैनेजमेंट से बात की थी. हालांकि अब तक उन्होंने इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की है.
आईपीएल करियर पर एक नज़र
साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा रहने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 243 मैच में खेलते हुए 29.58 की औसत के साथ 6,211 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान हिटमैन के नाम 1 शतक और 42 अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 130.05 के स्ट्राइक रेट के साथ रन जड़े हैं.
यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!
यह भी पढ़ेंं: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान