VIDEO: श्रेयस अय्यर के शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में उतारी नकल, कैमरा में कैद हुआ मजेदार मोमेंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Shreyas Iyer के शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में उतारी नकल, कैमरा में कैद हुआ मजेदार मोमेंट

बुधवार को टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर शतकीय पारी खेली। मुंबई में दोनों टीमों के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफ़ाइनल मैच खेला गया। कीवी गेंदबाज़ो की धुलाई कर श्रेयस अय्यर ने अपनी सेंचुरी पूरी की। उनके शतक जड़ते ही भारतीय फ़ैन्स ख़ुशी से झूमते नज़र आये। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की नक़ल करते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।

Shreyas Iyer के शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

shreyas iyer

15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफ़ाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई भारतीय टीम के बल्लेबाज़ो ने धुंआधार प्रदर्शन किया। इस दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले ने जमकर आग उगली।

दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ो की कुटाई कर शतकीय पारी खेली। श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। वहीं, भारत की पारी ख़त्म हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जोकि कप्तान रोहित शर्मा का है।

दरअसल, हुआ ये कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे ही अपना शतक पूरा करते हैं, वैसे ही रोहित शर्मा चेहरे पर एक मुस्कान के साथ ख़ुशी से झूमते हुए नजर आते हैं। हालांकि, इसके बाद ही रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में श्रेयस अय्यर की नक़ल करने लगते हैं। ऐसा करके वह बताना चाहते हैं कि श्रेयस अय्यर काफ़ी थके हुए हैं और अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

रोहित शर्मा ने Shreyas Iyer का उड़ाया मज़ाक़