इन 3 खिलाड़ियों पर भरोसा कर रोहित शर्मा ने लुटाई टीम इंडिया की नईया, वनडे सीरीज हारने में निभाई विलेन की भूमिका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
_3 players of Rohit Sharma performed poorly in one day series against Sri Lanka.

Rohit Sharma: भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ को गवांया दिया. इससे पहले भारतीय टीम ने 1997 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में गंवाई थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों की पोल खुल गई. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ इस सीरीज़ में खासा प्रभावित नहीं कर सके. तीन खिलाड़ी इस सीरीज में भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह रहे. इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की खासा उम्मीदें थीं.

श्रेयस अय्यर

  • श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में मौका मिला. लगभग 6 महीने बाद उन्होंने भारतीय टीम मे वापसी की थी.
  • हालांकि उम्मीद के मुताबिक वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. अय्यर वैसे स्पिन खेलने में माहिर हैं. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने फिरकी गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेक दिए.
  • स्पिन के दौरान उन्हें रन बनाने मे संघर्ष करते हुए देखा गया. अय्यर ने पहले मैच में 23 रन बनाए थे,  जबकि दूसरे मैच में 7 रन और तीसरे मैच में 8 रनों की पारी खेली थी. अय्यर कहीं न कहीं सीरीज़ हारने के ज़िम्मेदार हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भरोसे पर वो खरे नहीं उतर सके.

शुभमन गिल

  • इस सीरीज़ के ज़रिए भारतीय टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था. लेकिन गिल अपनी ज़िम्मेदारियों पर खरे नहीं उतरे. सीरीज़ के तीनों ही मैच में उनका बल्ला नहीं चला.
  • आईपीएल 2024 के बाद से ही गिल का बल्ला खामोश है. श्रीलंका सीरीज़ से पहले गिल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में भी निराश किया था.
  • बहरहाल श्रीलंका के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन खासा निराशजनक रहा. वे एक शतक तो दूर एक अर्धशतक भी अपने नाम नहीं किया. गिल ने पहले मैच में 16 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 35 और तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 6 रन बनाए.

मोहम्मद सिराज

  • अकसर श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलने वाले मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज़ में खासा निराश किया. साल 2024 में सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान किसी भी फॉर्मेट में कमाल नहीं किया.
  • उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में भी औसतन गेंदबाज़ी की. बाद में उन्हें आखिरी के मैचों के लिए अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ा. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भी सिराज खासा प्रभावित नहीं कर सके.
  • उनकी ओर से खराब गेंदबाज़ी देखी गई. उन्होंने पहले मैच में 1, दूसरे मैच में 1 और तीसरे मैच भी 1 विकेट हासिल किया. तीसरे मैच में उन्होंने महंगी गेंदबाज़ी करते हुए 9 ओवर के स्पेल में 8.66 की इकोनॉमी रेट के साथ 78 रन खर्च किए.

ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित-गंभीर की इस बेवकूफी के चलते भारत की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 27 साल बाद रचा इतिहास, 2-0 से ODI सीरीज में दी मात

shubman gill shreyas iyer SL vs IND IND vs SL Rohit Sharma team india