बेटा होते ही रोहित शर्मा ने किया ऑफिशियल ऐलान, जानिए पर्थ टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है। 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से कप्तान पिता बन चुके हैं और उन्होंने ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है....

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Rohit Sharma

टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है। 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को बाहर किया हुआ था और इसके लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था। 

आपको बता दें रोहित शर्मा एक बार फिर से पिता बन चुके हैं और उनके लड़का हुआ है। उनकी पत्नि रितिका सजदेह प्रेगनेंट थी जिसके चलते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच छोड़ने का फैसला किया था। चलिए तो आपको बताते हैं कि वो दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं….

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6.... इंडिया A के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे केएल राहुल ने रचा इतिहास, मात्र 46 गेंदों पर ठोका शतक, आलोचकों के मुंह पर लगाए ताले

रोहित शर्मा ने किया ऑफिशियल ऐलान

Rohit Sharma

टीम इंडिया ते सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार से पिता बन चुके हैं। उनकी पत्नि रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित शर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि की है और सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी हर किसी के साथ साझा की है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने 15 नवंबर की तारीख डाली है। इसी के चलते उन्होंने खुद को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर किया था। 

दूसरे टेस्ट में खेलेंगे रोहित शर्मा?

पर्थ टेस्ट में तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक्शन में नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। लेकिन इसके बाद ऐडिलेट ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए नजर आएंगे। इस टेस्ट की शुरूआत 6 दिसंबर से होने से वाली है। आपको बता दें पहला टेस्ट 26 को खत्म हो जाएगा और इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए 10 दिन का समय होगा। रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में खुद को ढालने के लिए काफी समय होगा। 

रोहित शर्मा की फॉर्म पर होगी नजर 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म पर एक बार फिर से हर किसी की नजर होगी। रोहित का टस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। अगर टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीतहासिल करनी है तो ऐसे में कप्तान रोहित का बल्ला चलना बेहद ही जरूरी है। रोहित शर्मा ने टेस्ट की पिछली 10 पारियों में 133 रन ही बनाए हैं। भारतीय जमीन पर हुई बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनका बल्ला खामोश ही रहा था। 

यह भी पढ़िए- अफ्रीका सीरीज खत्म होते ही 1-2 नहीं, बल्कि 6 भारतीय खिलाड़ियों का संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं खेलेंगे टीम इंडिया में क्रिकेट

Rohit Sharma ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25