Rohit Sharma: पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर मुंबई में शामिल किया था और कुछ दिन बाद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर कप्तान भी नियुक्त किया था.
दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आई थी. मुंबई के अलावा क्रिकेट फैंस भी मैनेजमेंट के इस फैसले पर खफा दिखे थे. वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2024 से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या पर कटाक्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Rohit Sharma ने उड़ाया Hardik Pandya का मज़ाक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और हरभजन सिंह एक दूसरे सा बात कर रहे हैं. इस दौरान भज्जी पंड्या की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि हार्दिक एक शानदार खिलाड़ी है और वह नीचे क्रम में आकर बड़ी-बड़ी हिट्स लगाता है.
इस दौरान रोहित, हार्दिक को 'कौआ' कहकर हंसने लगते हैं. रोहित की इन बातों के बाद हरभज सिंह भी हंसने लगते हैं. जानकारी के अनुसार ये वीडियो ताजा नहीं बल्कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान का है, लेकिन खिलाड़ियों के मौजूदा तल्ख रिश्तों के कारण सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
https://twitter.com/cricbaaz4/status/1769998027606167752
आईपीएल 2024 की तैयारी में Rohit Sharma
कई दिग्गज इस बात को मान रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)एक अलग अवतार में नज़र आने वाले हैं. कप्तानी का दबाव न रहने पर वे खुलकर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. रोहित ने साल 2013 में मुंबई की कप्तानी पहली बार संभाली थी और उन्होंने बतौर कप्तान टीम के लिए आखिरी सीज़न साल 2023 में खेला. 10 साल कप्तान रहते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5 खिताब मुंबई के नाम किए. आईपीएल मे सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड रोहित और एमएस धोनी के नाम है.
दोनों ने अपनी टीम को पांच बार ट्रॉफी जीताई है. सीज़न से पहले रोहित मुंबई के खेमें में शामिल हो चुके हैं. उनके अभ्यास का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं. बहरहाल फैंस को भी हिटमैन से इस बार काफी उम्मीदें होंगी.
हार्दिक के लिए नई चुनौती
हार्दिक पंड्या ने साल 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के साथ किया था. हालांकि 7 साल खेलने के बाद उन्होंने मुंबई की साथ छोड़ दिया और आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस में शामिल हुए. इस टीम के साथ हार्दिक का सफर दो साल तक चला. हालांकि उन्होंने पहले ही सीज़न में गुजरात को खिताबी चैंपियन बना दिया और दूसरे सीज़न उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया.
लेकिन आईपीएल 2024 से पहले वे मुंबई में लौटे और मैनेजमेंट ने उनके उपर भरोसा जताया और कप्तान भी नियुक्त किया है. पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई की कप्तानी करना पंड्या के लिए एक नई चुनौती की तैयारी से कम नहीं है. मुंबई में रोहित शर्मा के अलावा पियूष चावला और अन्य सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे, जो उनके लिए किसी अग्निपरिक्षा से कम नहीं होगा.
नाखुश दिखे थे मुंबई के खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई ने जैसे ही हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया था टीम के सीनियर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपनी नराज़गी जताई थी. उन्होंने अपने आधाकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दिल टूटने वाला इमोजी भी साझा किया था. इसके अलावा टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी रोहित शर्मा को कप्तान हटाए जाने पर अपनी नराज़गी ज़ाहिर की थी.
इन खिलाड़ियों को गया शामिल
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई ने कुछ नए खिलाड़ियो को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था, जिसमें साउथ अफ्रीका के तेज़ गेदंबाज़ ग्रेराल्ड कोएत्ज़ी के अलावा दिलशान मदुशंका समेत कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है. कोएत्ज़ी ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित भी किया था. वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका ने भी अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा था.
कोएत्ज़ी को मुंबई ने 5 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जबकि मदुशंका को 4.60 करोड़ रुपये मिले थे. उनके अलावा नुवान तुषेरा, (4.80 करोड़) नमन धीर (20लाख रुपये0, अंशुल कंबोज( 20 लाख रुपये), मोहम्मद नबी (1.5 करोड़), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये) खर्च कर आगामी सीज़न में अपने साथ जोड़ा है.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की खूबसूरत गर्लफ्रेंड की फोटो आई सामने, देशी नहीं बल्कि विदेशी निकली कोहली की नई बहू