Rohit Sharma: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने के आगाज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की है. इस आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. रोहित शर्मा ने विश्व कप के पहले मुकाबले में मैच विनर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खिलाड़ी घातक साबित हो सकता है. क्योंकि कंगारुओं के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज
ICC वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी प्लेइंग-11 में कई बड़े बदला किए. डेंगू के चलते सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर हो गए. उनकी बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को मौका किया गया.
जबकि शानदार फॉर्म में चल रहें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर का रस्ता दिखा. जोकि उनका हालिया फॉर्म काफी बेहतर है. जिसका फायदा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उठा सकते थे. मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज और बुमराह के जाना पसंद किया. जबकि शमी नजरअंदार ही पसंद समझा.
शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. इस सीरीज में शमी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने दूसरे मुकाबले में 51 रन देकर 5 विकेट अपन नाम किए थे. जिसके बाद माना जा रहा था कि शमी को विश्व कप में मौका दिया जा सकता है.
मगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है. बता दें कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-2023 तक कुल 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 विकेट चटकाए है.
शमी ने वनडे में कुल 94 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 171 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि शमी ने इस साल 12 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए है. इस शानदार प्रदर्शन के चलते शमी को विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में बाहर नहीं बिठाया जा सकता है.
यह भी पढ़े: LIVE मैच में कूदा टीम इंडिया का विदेशी फैन, फिर विराट कोहली से करने लगा भिड़ंत, तो आ गई मीम्स की बाढ़