ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए Mohammad Shami, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए Mohammad Shami, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। मोहाली के मैदान पर मोहम्मद शमी ने अपनी वनडे क्रिकेट करियर का बेहतरीन स्पेल डाला। उन्होंने अकेले अपने दम आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापस पवेलियन भेज दिया। इस प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई। 

मोहाली में आया Mohammad Shami के नाम तूफान 

Mohammad Shami

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। 22 सितंबर को इसका पहला मुकाबला खेला गया। मोहाली के मैदान पर दोनों टीमों का आमना सामना हुआ है। टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेहमान टीम को न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में भारतीय तेज गेंद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने मेहमान टीम को पहला झटका दिया।

मुकाबले के आखिरी तक उन्होंने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया। मेहमान टीम की पांच विकेट हासिल कर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भारत की मुश्किलों को कम किया। सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श को पहले ही ओवर में पवेलीयन वापिस भेज उन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी के हाथ स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉइनिस, मैट शॉर्ट और सीन एबॉट का विकेट लगा।

इसी के साथ उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 51 रन खर्च करते हुए पांच सफलताएं हासिल की। गेंद से विकेट लेने के अलावा उन्होंने कैमरून ग्रीम को रन आउट भी किया। वहीं, मोहम्मद शमी की इस गेंदबाजी से फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने भारतीय गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत में 2007 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में पांच विकेट हासिल की है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Mohammad Shami की हुई वाहवाही