'वहां तो बवाल मचेगा..', पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए रोहित शर्मा ने दे दिया ऐसा बयान, कि लग सकती है पड़ोसी देश को मिर्ची
Published - 08 Aug 2023, 06:39 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से दुनिया भर में एक अलग पहचान रखते हैं. कभी इस टीम में वसीम अकरम. वकार यूनुस, शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज़ रहे है, जिन्होंने दुनिया भर में अपनी तेज़ गति गेंदबाजी से कोहराम मचाया है. इनकी गेंदबाजी का हर कोई कायल है. मौजूदा समय में भी इस टीम में शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज़ शामिल है, जो अपनी तेज़ गति गेंदबाजी से अपना नाम बना रहे हैं. वहीं अब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ो को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है, जो पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों को पसंद नहीं आएगी.
Rohit Sharma ने दिया बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ और वनडे सीरीज़ खेलने के बाद भारत लौटे हैं, हाल ही में वह एक इवेंट का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को लेकर अपनी राय रखी. उनसे पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को लेकर सवाल पूछे गए थे, जहां पर उन्होंने पाक टीम के गेंदबाज़ों को लेकर ऐसा जवाब दे दिया, जो कहीं न कहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पसंद नहीं आएगा.
Rohit Sharma ने दिया अपना जवाब
एक इवेंट का हिस्सा बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से पूछा गया कि आपको हालिया पाकिस्तान टीम में सबसे टफ गेंदबाज़ कौन सा लगता है? हालांकि रोहित शर्मा अपने जवाब में इस सवाल से बचते दिखे. उन्होंने कहा कि,
"पाक टीम में सभी अच्छे गेंदबाज़ हैं, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, अगर मैं किसी का नाम लेता हूं तो इससे बड़े बड़े विवाद हो जाते हैं. बवाल खड़ा हो जाएगा. मैं किसी एक का नाम लूंगा. क्योंकि दूसरा गेंदबाज़ बुरा मान जाएगा. इसलिए मैं किसी एक गेंदबाज को अच्छा नहीं कहूंगा. पाकिस्तान टीम में सभी ही अच्छे खिलाड़ी हैं".
रोहित शर्मा का जवाब सुनने के बाद उनकी पत्नी भी हंसने लगी और रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जल्द भिड़ने जा रहे हैं भारत और पाकिस्तान
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान जल्द ही एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे. दरअसल एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है, इस बड़े इवेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा. इस मैच का इंतेज़ार सिर्फ दो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इंतेज़ार कर रही है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
team india Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Rohit Sharma