रोहित शर्मा की छिनी बादशाहत, डेरिल मिचेल बने अब नंबर-1 बल्लेबाज, जानें भारतीय खिलाड़ियों के स्थान
Published - 20 Nov 2025, 09:47 AM | Updated - 20 Nov 2025, 09:51 AM
Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बादशाहत अब समाप्त हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी अंतिम एकदिवसीय सीरीज में बल्ले से खूब धमाल मचाया था। पहले वनडे में केवल 8 का स्कोर बनाने वाले रोहित (Rohit Sharma) ने दूसरी मैच में पचासा और अंतिम एकदिवसीय में शानदार शतक ठोका था।
इन पारियों की बदौलत रोहित को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल हुआ था, मगर 38 वर्षींय बल्लेबाज को हटाकर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।
Rohit Sharma को हुआ तगड़ा नुकसान
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 29 अक्टूबर 2025 को पहली बार वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक ठोकने के बाद इसका फायदा उन्हें वनडे रैंकिंग में मिला था। यह उपलब्धि पाने के लिए उन्हें काफी वर्षो का लंबा इंतजार करना पड़ा था।
बता दें कि वह, आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बने थे। हालांकि, 22 दिनों तक नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा करने के बाद अब वह वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
पहले नंबर पर पहुंचे कीवी बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। मिचेल के वनडे रैंकिंग में 782 अंक हो गए हैं और इसके चलते विश्व के नंबर एक एकदिवसीय बल्लेबाज बन हैं। मिचेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में 118 गेंदों पर 119 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
जबकि मिचेल ने अपनी पिछली 9 पारियों में 60.67 की औसत के साथ 546 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। यही कारण है कि मिचेल दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।
टीम इंडिया ने रद्द की अपनी दिसंबर वाली सीरीज, पाकिस्तान की तरह अब इस देश से भी नहीं खेलना चाहता भारत
रोहित के पास फिर मौका
भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने का एक और मौका रहने वाला है। दरअसल, रोहित और मिचेल के रेटिंग अंक में केवल 1 पॉइंट का अंतर है।
ऐसे में रोहित अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ (30 नवंबर से शुरू होगी सीरीज) वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो वह फिर से पहला स्थान हासिल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया वाला फॉर्म जारी रखना होगा, जिसके लिए वह नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी
बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग के टॉप 5 खिलाड़ियों में तीन भारतीय खिलाड़ियों में नाम शामिल है। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दूसरे स्थान पर मौजूद है तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल 745 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
वहीं, विश्व के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज विराट कोहली ताजा वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं, वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ताजा रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर