मेलबर्न टेस्ट के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे रोहित शर्मा, इस दिन खेलेंगे अपना विदाई मैच

Published - 28 Dec 2024, 06:14 AM

rohit sharma , Team India , ind vs aus
rohit sharma , Team India , ind vs aus

Rohit Sharma: मेलबर्न टेस्ट के पहले और दूसरे दिन टीम इंडिया की हालत बेहद खराब रही। साथ ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब देखने को मिली। इस मैच में वह ओपनिंग करते हुए महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। यह पहली बार नहीं है बल्कि उनका प्रदर्शन काफी समय से ऐसा ही चल रहा है। ऐसे में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित के संन्यास की चर्चा हो रही है। लेकिन वह मेलबर्न टेस्ट के बाद नहीं बल्कि इस टेस्ट के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं। आइए आपको बताते हैं मामला

Rohit Sharma इस दिन क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं!

दरअसल अजीत अगरकर इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में उनके ऑस्ट्रेलिया में होने की पुष्टि की है। साथ ही रिपोर्ट का दावा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित(Rohit Sharma) के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है। अगर भारत की टीम मेलबर्न में हार जाती है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं पहुंच पाती है। तो अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित के करियर पर चर्चा कर सकते हैं। क्योंकि हिटमैन न तो बल्ले से और न ही कप्तानी में कुछ अच्छा कर पाए हैं।

आर अश्विन ने लिया संन्यास

मालूम हो कि आर अश्विन ने भी हाल ही में टीम इंडिया में जगह न मिलने के कारण अपने करियर को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अगर पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले से कुछ अच्छा नहीं कर पाते हैं तो चयनकर्ता उन्हें टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने को कह सकते हैं, जैसे आर अश्विन कॉ कहा गया था। आपको बता दें कि अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गई थी। अब आने वाले समय में पता चलेगा कि रोहित अपने करियर से क्या फैसला ले सकते है

रोहित बेहद खराब फॉर्म में

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 टेस्ट पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 और 3 रन बनाए हैं। पिछले 8 मैचों में उन्होंने महज 11.07 की औसत से केवल 155 रन बनाए हैं।


ये भी पढ़िए :बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी! रोहित-शमी नजरंदाज

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर