9 मार्च नहीं, इसी दिन हो सकता रोहित शर्मा का आखिरी इंटरनेशनल मैच, विराट-केएल कंधे में उठाकर दे सकते विदाई

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसी तरह अब वह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। क्योंकि वह इस समय अपने करियर के आखिरी दौर में हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rohit Sharma , team india , Champions Trophy 2025

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसी तरह अब वह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। क्योंकि वह इस समय अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। आईसीसी के इस इवेंट का आखिरी मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन रोहित इस दिन नहीं बल्कि उससे पहले भी संन्यास ले सकते हैं। अब वह किस दिन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आइए जानते हैं

Rohit Sharma इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी वनडे मैच

Rohit Sharma

भारत की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेलना है। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। हालांकि यह मैच किसके साथ होगा, इसकी जानकारी नहीं है। इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन यह मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बेहद खास होगा। क्योंकि इस मैच के बाद वह अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

हिटमैन के लिए सेमीफाइनल अहम होगा

दरअसल यह मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आखिरी वनडे मैच हो सकता है। इसके बाद वह अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह फाइनल में जरूर खेलेंगे। लेकिन अगर भारत सेमीफाइनल हार जाता है तो यह रोहित का आखिरी मैच हो सकता है। अब हाल ही में मीडिया में आई खबरों के बाद रोहित के संन्यास को लेकर ऐसी बातें कही जा रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद चयनकर्ता हिटमैन के वनडे करियर को लेकर फैसला करेंगे। इसी वजह से रोहित अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 

ऐसा रहा उनका वनडे करियर

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 270 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48 की औसत से 11049 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 शतक लगाए हैं। उनके बल्ले से 58 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 264 रन बनाए हैं जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है।

ये भी पढ़िए : बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कैप्टन, तो IPL के 3 कप्तानों का सरप्राइज कमबैक

team india Rohit Sharma Champions trophy 2025