रोहित शर्मा ने खाई सूर्यकुमार यादव का ODI करियर खत्म करने की कसम! अपने जिगरी दोस्त को किया नंबर-4 के लिए तैयार

Published - 20 Aug 2023, 12:06 PM

Rohit Sharma ने खाई सूर्यकुमार यादव का ODI करियर खत्म करने की कसम! अपने जिगरी दोस्त को किया नंबर-4 क...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 खेलने की तैयारियों में लगी हुई है। जहां टीम की एक टुकड़ी आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज़ खेल रही है, वहीं कई खिलाड़ी भारत में ही इन टूर्नामेंट्स के लिए तैयार हो रहे हैं।

लेकिन टीम की एक समस्या जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है वो है नंबर चार के खिलाड़ी की। मगर, इसी कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाल लिया है। उन्होंने नंबर-4 के लिए एक खूंखार बल्लेबाज को तैयार कर दिया है।

Rohit Sharma ने नंबर-4 के लिए खोजा खूंखार बल्लेबाज

Rohit Sharma

दरअसल, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम के पास सूर्यकुमार यादव का विकल्प उपलब्ध है। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर स्काई रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आए। टी20 और वनडे सीरीज़ में वह रन बनाने में नाकाम रहें। ऐसे में टीम इंडिया के लिए नंबर चार के बल्लेबाज की समस्या बढ़ गई।

पर अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस परेशानी का समाधान ढूंढ निकाला है। इस क्रम के लिए उन्होंने खूंखार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को तैयार कर दिया है। हालांकि, तिलक वर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए दावेदारी जरूर ठोके है, मगर उन्हें वनडे क्रिकेट में अनुभव नहीं है। ऐसे में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया मैनेजमेंट के लिए बेहतर विकल्प हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

इंजरी से कर रहे हैं रिकवर

Shreyas Iyer

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय बैंगलूर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं। वह अपनी पीठ की समस्या से उबर रहे हैं। दरअसल, उन्हें साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सीरीज़ के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और सर्जरी करवानी पड़ी।

हालांकि, अभी वह एनसीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि नंबर चार पर उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इस क्रम में वह 20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 805 रन बनाए और 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े। ऐसे में रोहित शर्मा का उन्हें मौका देने का फैसला बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team ICC ODI World Cup 2023 asia cup 2023 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.